बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शक देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के लिए साल 2023 शानदार रहा, जहां उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं. जवान में, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की पत्नी की भूमिका निभाई और एक विशेष कैमियो किया जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. दीपिका साल 2024 में कई बड़े बजट और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज के साथ फिर से लोगों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है. अभिनेत्री की साल की सभी तीन रिलीज आईएमडीबी की 2024 की मोस्ट अवेटेड भारतीय फिल्मों में टॉप पांच में थीं. सिद्धार्थ आनंद की फाइटर की रिलीज के साथ दीपिका पादुकोण साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मूवी में दीपिका पादुकोण को स्क्वाड्रन लीडर मीनल ‘मिन्नी’ राठौड़ के रूप में दिखाया गया है. 15 जनवरी 2024 को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म 2019 पुलवामा घटना, 2019 बालाकोट हवाई हमले और 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष का संकेत देती है. नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन सहित कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन उनके कॉप यूनिवर्स की एक और फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसी बड़ी स्टारकास्ट है.
लेटेस्ट वीडियो
Pathaan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों में आएंगी नजर
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की क्वीन हैं. एक्टिंग की दुनिया में वह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देती हैं. साल 2023 में उन्होंने पठान से लेकर जवान तक डंका बजा दिया. आइये जानते हैं 2024 में कौन सी फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आएंगी.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए