23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर स्मृति विशेष, जननायक के साथी ने साझा कीं अपनी अमिट यादें

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से अलंकृत किया जायेगा. वंचितों की आवाज रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. जननायक की 100 वीं जन्म जयंती पर 1968 से उनके साथी रहें बैकुंठनाथ डे ने अपनी अमिट यादें साझा की.

Karpoori Thakur100th birth Anniversary : जननायक कर्पूरी ठाकुर ने एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पूरा जीवन वंचित वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के सरकार के फैसले पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है. वंचितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ढांचे पर एक अमिट छाप छोड़ी है. बिहार को कर्पूरी ठाकुर के रूप में एक ऐसा नेता मिला था जो तब और अब भी विरले ही मिल सके. कर्पूरी ठाकुर को गरीबों की आवाज और जननायक के रूप में जाना जाता है. उनकी सादगी और समर्पण भाव से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं जो कर्पूरी ठाकुर को अन्य राजनेताओं से अलग करती है . उनके पुराने साथी रहें बैकुंठनाथ डे ने प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए स्मृति शेष साझा किये और कर्पूरी ठाकुर से जुड़ी कई उपलब्धियां और बातें बताई.

Also Read: नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के बहाने उठाया
परिवारवाद का मुद्दा, बोले- हमने भी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel