23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: कैसे बनती है TATA Nexon? टाटा के सानंद प्लांट का ये वीडियो देख आप रह जाएंगे दंग

460 एकड़ में फैला ये प्लांट 10 जनवरी, 2023 को फोर्ड इंडिया से टाटा मोटर्स द्वारा अधिग्रहित किया गया था. अब इसे टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा है और केवल 12 महीनों में ही इसे नई गाड़ियों के निर्माण के लिए तैयार कर लिया गया. पहले यहां फोर्ड फिगो और एस्पायर बनती थीं, अब यहां टाटा नेक्सॉन के ICE और EV मॉडल बनते हैं.

TATA Nexon manufacturing process at sanand plant gujarat: Power on Wheel नामक इस youtube चैनल ने टाटा के गुजरात स्थित सानंद प्लांट का एक शानदार वीडियो अपलोड किया है, 460 एकड़ में फैला ये प्लांट 10 जनवरी, 2023 को फोर्ड इंडिया से टाटा मोटर्स द्वारा अधिग्रहित किया गया था. अब इसे टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा है और केवल 12 महीनों में ही इसे नई गाड़ियों के निर्माण के लिए तैयार कर लिया गया. पहले यहां फोर्ड फिगो और एस्पायर बनती थीं, अब यहां टाटा नेक्सॉन के ICE और EV मॉडल बनते हैं. यह बदलाव बहुत तेजी से और शानदार तरीके से किया गया है. ये गुजरात में टाटा मोटर्स की दूसरी फैक्ट्री है और साथ ही साथ चार अलग-अलग प्लेटफॉर्म की गाड़ियों को बनाने में सक्षम है.

Used Car खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, रहेंगे फायदे में

पहली ICE नेक्सॉन यहाँ जनवरी 2024 में असेंबली लाइन से निकली. अप्रैल तक, इस प्लांट में नेक्सॉन EV का उत्पादन भी शुरू हो गया था, ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. वर्तमान में, इस फैक्ट्री में सालाना 300,000 गाड़ियों के उत्पादन की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 420,000 तक किया जा सकता है. ये फैक्ट्री GIDC साणंद के औद्योगिक केंद्र में स्थित है, और यह लेख आपको इस प्लांट का विस्तृत दौरा कराता है और साथ ही टाटा नेक्सॉन ICE और नेक्सॉन EV के बनने की प्रक्रिया को भी दिखाता है.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel