Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कई सारे हाथी रास्ते से जा रहे हैं. उनके साथ उनकी एक महिला केयरटेकर भी हैं जो उन्हें दिशा दिखाते हुए उनके आगे चल रही हैं. तभी अचानक से जोरदार बारिश शुरू हो जाती है. केयरटेकर को बारिश में भीगता देख जल्दी से एक हाथी उनके पास आता है और उन्हें अपनी सूंड की मदद से ढककर बारिश की रिमझिम पानी की बूंदों से बचाने की कोशिश करता है.
तभी पीछे से दो और हाथी आते हैं और वे भी महिला को बारिश से बचाने की कोशिश में लग जाते हैं. एक हाथी महिला को दाहिनी तरफ से ढकता है तो दूसरा बाएं तरफ से. महिला तीनों हाथियों की इस प्यारी सी हरकत को देख खुश हो जाती है. वे तीनों हाथियों की सूंड को हाथों से पकड़कर सहलाने लगती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को हाथियों का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इन हाथियों और महिला के बीच के अनोखे रिश्ते की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: गले तक पानी, सिर पर बच्चा, बेटी की जान बचाने के लिए डूबते रहे पिता, वीडियो देखकर आ जाएगा रोना