Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जहां दो दोस्त पढाई के बाद बिछड़ जाते हैं और अचानक किसी दिन कई साल बाद मिलते हैं, और पुराने दिनों को याद करते हैं. ये फिल्मी सीन हुआ है, महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह के साथ, जहां उन्हें अपनी दोस्त 36 सालों बाद मिलती है. अपनी महिला मित्र रश्मि गुप्ता से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. वह वीडियो बनाते हुए रश्मि से व्यवस्था कैसी है पूछते हैं, साथी बताते हैं कि वह लखनऊ के एक कॉलेज में टीचर हैं. वह व्यवस्था के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए संजीव की तारीफ में कहती है,”इनकी पर्सनैलिटी अब एकदम बढ़िया हो गई है. बचपन में तो ये चुपचाप शांत रहता था.” जिस पर वह कहते हैं कि अगर इस महिला मंडली ने हमारे पढ़ाई के समय तारीफ की होती तो हमारे दिन बहुत अच्छे गुजरे होते. जवानी में लोग सुंदर लगते हैं, अब हमारी उम्र 55 वर्ष हो गई है. उस समय तो उन्होंने हमें भाव नहीं दिया और अब तारीफ कर रही हैंं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस वीडियो को शेयर किया है @SachinGuptaUP ने x प्लेटफॉर्म पर.
फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह 1988 के बाद अपनी क्लासमेट रश्मि से प्रयागराज महाकुंभ में मिले। पूरी चर्चा सुनिए ❤️ pic.twitter.com/xZqAgb6sl3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 25, 2025