Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छात्र परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर से निकल रहा है. इसमें खास बात यह है कि वह अकेला नहीं, बल्कि 3-4 पुलिसकर्मियों के साथ बाहर आ रहा होता है, जिसे देख लोग हैरानी में पड़ जाते हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भागलपुर के एक युवक को किसी अपराध के कारण जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन जेल में रहने के दौरान ही उसकी परीक्षा का दिन आ जाता है. वह पुलिसकर्मियों से परीक्षा देने जाने का अनुरोध करता है, जिसके बाद जरूरी प्रोसेस कमप्लीट करके युवक को एग्जाम देने की इजाजत मिल जाती है, लेकिन एग्जाम देने जाने से लेकर वापस जेल में आने तक इस पूरे दौरान पुलिस अधिकारी उनके साथ मौजूद रहते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gauravroy4387 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े : Viral Video: टीटीई साहब ले रहे थे रिश्वत, शख्स ने बनाया वीडियो तो धमकी देते हुए कह दिया ये