23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाले PAK मेजर अब्बास की मौत, TTP ने मार गिराया

Pakistan: पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत हो गई है. मेजर अब्बास के नेतृत्व में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. वज़ीरिस्तान इलाके में TTP के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

Pakistan: पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत की खबर सामने आई है. यह वही सेना अधिकारी थे जिन्होंने वर्ष 2019 में दावा किया था कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिया था. मेजर अब्बास की मौत पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, वजीरिस्तान क्षेत्र में मेजर अब्बास और तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इलाके में सुरक्षा बलों की एक टीम तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, जिसका नेतृत्व मेजर अब्बास कर रहे थे.

ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से मेजर अब्बास और सेना के लांस नायक जिब्रानुल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, अब्बास स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में मेजर के पद पर तैनात थे. उनकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल की शुरुआत से अब तक सेना के 116 जवान तहरीक-ए-तालिबान के साथ मुठभेड़ों में मारे गए हैं, जबकि वर्ष 2024 में कुल 284 सैनिकों के मारे जाने की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान संगठन की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. यह संगठन पाकिस्तानी सेना द्वारा लाल मस्जिद पर की गई सैन्य कार्रवाई के विरोध में बनाया गया था. बताया जाता है कि इस संगठन की स्थापना कारी महसूद ने की थी. शुरूआती दौर में यह संगठन आतंकियों को आत्मघाती हमलावर (सुसाइड बॉम्बर) बनने के लिए तैयार करता था.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel