G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा के कनानास्किस शहर पहुंचे. बीते दस सालों में पीएम मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है. यहां पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन की 51वीं बैठक का हिस्सा बनेंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस बैठक में खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऊर्जा के मेल (AL-energy nexus) और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक और नवाचार जैसे कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पीएम मोदी को कनाडा दौरे के खास निमंत्रण दिया था. बता दें कि पीएम मोदी लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने वाले हैं. यह सम्मेलन 16 जून को शुरू हुआ जो कि 17 जून तक चलने वाला है. सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी विश्व के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है, इसलिए भी अहम माना जा रहा है.
भारत-कनाडा के रिश्तो में सुधार
प्रधानमंत्री मोदी को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण देना भारत और कनाडा के रिश्ते में सुधार लाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है. पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. कनाडा कुछ समय पहले भारत पर बिना किसी सबूत के खालिस्तानी आतंकवादी हरद्वीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. हालांकि अब स्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है. विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारत और कनाडा लोकतांत्रिक देश हैं और इस बार सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात रिश्तों को नई दिशा देने का एक अच्छा मौका साबित हो सकती है.