23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जोर से पकड़ा जयशंकर का हाथ, देखें वीडियो

Watch Video : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार सुबह बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

Watch Video : विदेश मंत्री एस. जयशंकर पांच वर्षों में पहली बार चीन दौरे पर गए हैं. उन्होंने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. यह मुलाकात पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश के तहत हुई. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने चीन गए हैं. जयशंकर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में हालिया विकास की जानकारी दी. भारत के दूतावास ( बीजिंग, चीन) ने मुलाकात का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों हाथ मिलाते हैं. इसके बाद 10 से अधिक बार हाथ हिलाते हैं. देखें वीडियो.

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में मैंने अपने एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं उन्हें दीं. मैंने उन्हें भारत और चीन के रिश्तों में हाल ही में हुए बदलावों की जानकारी दी. हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को मैं बहुत अहम मानता हूं.”

जयशंकर ने बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की

राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की. उन्होंने भारत-चीन के बीच बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया. जयशंकर ने कहा, “पड़ोसी देश और बड़ी अर्थव्यवस्थाएं होने के नाते भारत और चीन के बीच खुले विचार-विमर्श  को महत्व देना चाहिए. इस दौरे के बीच मैं ऐसी ही बातचीत की उम्मीद करता हूं.”

यह भी पढ़ें : India Alert Due China President Xi Jinping Missing: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गायब! जानें किसके ऊपर लगा आरोप?

भारत और चीन के बीच संबंधों में अक्टूबर 2024 में कजान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात के बाद से काफी सुधार देखने को मिला. यह बैठक दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मानी गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel