27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुझे पहले पता था कि… डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय एयर स्ट्राइक पर दिया बड़ा बयान

Donald Trump Reaction on Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है.

Donald Trump Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से हमला किया. इस दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने मिसाइल दागकर कमर तोड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने भारतीय स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है.

वे दशकों से लड़ रहे हैं- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तानी इलाके में भारतीय मिसाइल हमलों की पर कहा कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है. उन्होंने कहा कि हमने ओवल के दरवाजे से गुजरते हुए इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पहले की घटनाओं के जरिए यह पता था कि कुछ होने वाला है. वे कई दशकों से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यह बहुत जल्दी ही खत्म हो जाएगा. (Donald Trump’s reaction on Indian strikes inside Pakistan)

यह भी पढ़ें- गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत ने मस्जिदों-बच्चों पर की बमबारी

अमेरिकी विदेशी विभाग ने हालात को किया स्वीकार

अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस स्थिति को स्वीकार किया है. हालांकि, अमेरिका ने तत्काल आकलन पेश करने से परहेज किया है. ANI को दिए गए बयान में विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमें रिपोर्टों के बारे में पता है. लेकिन इस समय हमारे पास कोई आकलन पेश करने के लिए नहीं है. यह एक उभरती हुई स्थिति बनी हुई है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

DG ISPR ने भारत को बताया कायर दुश्मन

पाकिस्तान की सेना ने यह पुष्टि की है कि भारतीय मिसाइल हमलों ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके को निशाना बनाया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बयान दिया कि अब से कुछ समय पहले कायर दुश्मन भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel