23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजप्रताप यादव ने पायलट के तौर पर राष्ट्रसेवा की जतायी इच्छा, लालू के बेटे ने लाइसेंस दिखाया तो आए ये रिएक्शन…

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने पायलट के तौर पर देश सेवा की इच्छा जाहिर की. सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज अपलोड किए और कहा कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है. अगर देश के काम आ सके तो वो जरूर योगदान देना चाहेंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल बने हुए हैं. कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने हवाई हमले से दिया है. पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागकर उन्हें ध्वस्त किया गया. कई आतंकियों को इस हमले में ढेर किया गया. पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने जवानों पर गर्व कर रहा है. इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी देश की सेवा के लिए खड़े होने की इच्छा जतायी है. उन्होंने बताया कि वो पायलट की ट्रेनिंग लिए हुए हैं.

तेजप्रताप ने जतायी राष्ट्रसेवा की इच्छा

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया. कुछ दस्तावेज उसपर अपलोड किए जो पायलट की ट्रेनिंग और लाइसेंस से जुड़े हैं. उन्होंने लिखा-‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.’ इसके आगे तेजप्रताप यादव लिखते हैं- ‘आपके जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.जय हिंद.”

तेजप्रताप यादव ने लाइसेंस दिखाया

सोशल मीडिया X पर तेजप्रताप यादव ने जब अपनी इच्छा जतायी और बताया कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है. इससे जुड़े कुछ दस्तावेज जब सामने रखे तो फिर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी इसपर दी.

Grok ने क्या जवाब दिया?

Grok से पूछा गया तो जवाब मिला- ‘तेजप्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए, वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.”

तंज का भी करना पड़ा सामना

विजय शर्मा लिखते हैं- ‘यह प्रमाणपत्र जो आपने साझा किया है, Flight Radio Telephone Operator’s Licence (Restricted) है, जो कि केवल विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए दिया जाता है.’

तेजप्रताप की तारीफ भी हुई

अमित यादव लिखते हैं- ”तेजप्रताप जी के बयान की प्रशंसा होनी चाहिए किसी एक बड़े नेता के बेटे ने ख़ुद देश के प्रति अपने भाव और सेवा प्रकट की है.”

आप मेरे चेहते नेता… लेकिन इसकी अनुमति नहीं…

प्रशांत गर्ग लिखते हैं- ”आपके जज्बे को सलाम, आप बिहार के मेरे चेहते नेता हैं, लेकिन खेद है कि मैं आपको अनुमति नहीं दे सकता, क्योंकि FRTOL किसी धारक को विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता है. FRTOL को विमान में रेडियो उपकरण संचालित करने की आवश्यकता होती है, लेकिन यह किसी को पायलट के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं करता है.”

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel