27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जीविका दीदियों को बड़ी सौगात, नीतीश सरकार के दो अहम फैसले

Jeevika Didi Loan Interest Rate Slashed: बिहार में नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जीविका स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख से ज्यादा के कर्ज पर ब्याज दर 10% से घटाकर 7% कर दी गई है. इसके साथ ही जीविका से जुड़े 1 लाख 40 हजार कर्मियों के मानदेय को भी दोगुना कर दिया गया है.

Jeevika Didi Salary Hike: बिहार सरकार ने जीविका दीदियों के लिए 7% ब्याज दर और कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और इससे जुड़े कर्मियों के लिए दो बड़े फैसलों की घोषणा की है.

पहला फैसला

अब जीविका स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख रुपये से अधिक के बैंक ऋण पर केवल 7% ब्याज देना होगा, जबकि पहले यह ब्याज दर 10% थी. कम हुए 3% ब्याज का बोझ अब राज्य सरकार खुद उठाएगी. इससे जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी, उनकी आमदनी बढ़ेगी और जीवन स्तर बेहतर होगा।

दूसरा फैसला 

1.4 लाख जीविका कर्मियों के मानदेय को दोगुना कर दिया गया है. ये कर्मी प्रशासनिक, प्रशिक्षण और अन्य ज़िम्मेदारियां निभाते हैं. सरकार के इस कदम से उनमें उत्साह बढ़ेगा और जीविका संगठन पहले से बेहतर ढंग से काम कर सकेगा.

Also read: डॉक्टर संग भागी 3 बच्चों की मां, साथ ले गई जमीन के कागजात और जेवरात, पति ने दर्ज कराया FIR 

योजना से जुडी 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं

गौरतलब है कि 2006 में नीतीश सरकार ने विश्व बैंक की सहायता से जीविका परियोजना की शुरुआत की थी. आज इस योजना से करीब 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं, जो अपने पैरों पर खड़ी हैं और आत्मनिर्भर जीवन जी रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, और ये दोनों फैसले उसी दिशा में एक मजबूत प्रयास हैं.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel