Election Express: जनसरोकार से जुड़ी खबरों और उनकी विश्वसनीयता को लेकर भागलपुर समेत पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल के 13 जिलों में प्रभात खबर की अलग पहचान है. पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं हों या फिर जर्जर सड़क व यातायात की या फिर नागरिक सुविधाओं व रोजी-रोजगार का मसला हो, प्रभात खबर जनसरोकार के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाता रहा है. जनता की आवाज बनकर प्रभात खबर हमेशा आपके बीच रहा है.
इधर, बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. यह चुनाव भी खास होने जा रहा है. ऐसे में प्रभात खबर ने जनता की आवाज को सशक्त मंच देने के उद्देश्य से महाअभियान शुरू किया है. इसके तहत प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस आपके द्वार पहुंचने वाला है. शनिवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमरपुर दुर्गास्थ पर दोपहर तीन बजे से क्षेत्र की जनता के मुद्दे को राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने लाने के लिए चौपाल का आयोजन किया है.
इसमें इलाके की जनता सीधा सवाल अपने नेताजी से करेगी. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों के जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकेगा, उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा? बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, यातायात जैसे क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. यह पूरा संवाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रहेगी.
प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस इन चौराहों पर चर्चा आज
- तेलघी काली मंदिर – 12.00 बजे
- विक्रमपुर दुर्गा मंदिर -12.30 बजे
- सोनवर्षा भगवती स्थान -01.00 बजे
- बिहपुर स्टेशन गोलंबर – 01.30 बजे
- ध्वगंज चौक – रु 02.00 बज
प्रभात खबर की अपील आपका वोट, आपकी ताकत
आपका वोट आपका ताकत है. एक वोट से सरकार बनती- बिगड़ती है. मतदान का अधिकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों में भी शामिल है. इलेक्शन एक्सप्रेस लोगों को उनके वोट के अधिकार पर भी चर्चा कर एक स्वच्छ, ईमानदार, कर्मठ, क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील करेगा.
तोडिए चुप्पी, खुलकर बोलिए
क्या आपके क्षेत्र में विकास के काम नहीं हुए हैं? चुनाव में राजनीतिक दलों ने जो वायदे किये थे, वह पूरे नहीं किये? यदि हां, तो प्रभात खबर आपके लिए लेकर आया है एक सशक्त मंच, जिस पर आप खुलकर अपनी बात रख सकते हैं.
प्रभात खबर की ओर से बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमरपुर दुर्गास्थान में दोपहर तीन बजे से आयोजित चौपाल कार्यक्रम में आप जरूर आएं. आपके क्षेत्र की क्या-क्या समस्याएं हैं, यह खुलकर बतायें. अपने मुद्दों को लेकर अपने नेता से सीधे सवाल करें. प्रभात खबर को आपका इंतजार रहेगा, तो चूके नहीं. इससे पूर्व तेलघी काली मंदिर, विक्रमपुर दुर्गामंदिर, सोनवर्षा भगवती स्थान, बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर, ध्रुवगंज चौक पर आयोजित चौराहा चर्चामें भी आपके सवाल सीधा सरकार तक पहुंचेगा.
Also Read: Election Express Video: प्रभात खबर का चुनाव महाअभियान गांधी मैदान से शुरू, अनूठी पहल को सबने सराहा