24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honor 9 Lite : 4GB रैम और 4 कैमरों के साथ आया बजट स्मार्टफोन, जानें…!

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने भारत में अपना स्मार्टफोन Honor 9 Lite लांच किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 32GBऔर 64GB वेरिएंट में पेश किया हैऔर इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 14,999 रुपये है. यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन के […]

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने भारत में अपना स्मार्टफोन Honor 9 Lite लांच किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 32GBऔर 64GB वेरिएंट में पेश किया हैऔर इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 14,999 रुपये है.

यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन के बैक में लगा ग्लॉसी फिनिश इसे प्रीमियम लुक देता है. यह फोन तीन कलर ऑप्शंस – नेवी ब्लू, सीगल ग्रे और मैजिक नाइटफाल (ब्लैक) में उपलब्ध है.

हुवाई का ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 18:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो वाली 5.65 इंच की एचडी प्लस, फुल विजन डिस्प्ले दी गयी है. इसमें Android 8.0 Oreo बेस्ड EMUI 8.0 दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट्स लांच किये गये हैं – 3GB/32GBऔर 4GB/64GB मेमोरी.

फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्रंट और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा के तौर पर इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. इसका रियर कैमरा सेटअप फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है.

इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है. एक स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड जबकि दूसरे स्लॉट में आप सिम लगा सकते हैं. यह हैंडसेट डुअल सिम डिवाइस है और इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Honor 9 Lite के फीचर्स

  • डिसप्ले – 5.65 इंच की एचडी प्लस
  • मेमोरी – 3GB/32GBऔर 4GB/64GB
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659
  • एंड्राॅयड 8.0 Oreo सपोर्ट
  • फ्रंट कैमरा – 13MP + 2MP
  • रियर कैमरा – 13MP + 2MP
  • बैटरी – 3,000mAh
  • कनेक्टिविटी – 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, GPS, A-GPS, VoLTE, माइक्रो USB पोर्ट
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel