24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo V9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च : स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GB रैम के साथ और भी हैं खूबियां…

Vivo भारत में आगामी फिस्टिव सीजन को देखते हुए एक-एक करके लगातार स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है. कंपनी ने भारत में Vivo V11 Pro और Vivo V11 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब 6 जीबी रैम वाला Vivo V9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नयी Vivo V9 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच […]

Vivo भारत में आगामी फिस्टिव सीजन को देखते हुए एक-एक करके लगातार स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है. कंपनी ने भारत में Vivo V11 Pro और Vivo V11 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब 6 जीबी रैम वाला Vivo V9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

नयी Vivo V9 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है. इस फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर मिलेगा.

मालूम हो कि Vivo V9 Pro स्मार्टफोन इस साल मार्च महीने में लॉन्च किये गये Vivo V9 और उसके तुरंत बाद आये Vivo V9 Youth का एडवांस्ड एडिशन है.

Vivo V9 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.30 इंच
  • रिजॉल्यूशन- 1080×2280 पिक्सल
  • प्रोसेसर – हेक्सा कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
  • रैम – 6 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • बैटरी क्षमता – 3260 एमएएच

Vivo V9 Pro डुअल सिम सपोर्ट करता है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा. डिस्प्ले पैनल में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है.

इसमें 6.3 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले 2.0, स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड, 6 जीबी रैम दिये गये हैं. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बात करें कैमरे की, तो वीवो वी9 प्रो में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है.इसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का. फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें एआई सेल्फी लाइटिंग और एआई फेस ब्यूटी फीचर भी मौजूद है.

वीवो वी9 प्रो में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर दिये गये हैं.

Vivo V9 Pro की बैटरी 3260 एमएएच की है. फोन का डाइमेंशन 154.81×75.03×7.89 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम है.

Vivo V9 Pro की कीमत की बात करें, तो भारत में यह हैंडसेट 19,990 रुपये में बेचा जाएगा. हालांकि, अमेजन द ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के दौरान वीवो वी9 प्रो 17,990 रुपये में बेचा जायेगा. ब्लैक कलर में उपलब्ध यह फोन अमेजन इंडिया और वीवो ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा.

Vivo V9 Pro स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi Mi A2 और Nokia 7 Plus को टक्कर देगा, जो स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel