23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honor V20: 48MP रियर कैमरा और In Screen Camera वाले स्मार्टफोन की इस दिन होगी लॉन्चिंग

नयी दिल्ली : चीनी कंपनी हुआवेई (Huawei) के सब ब्रांड ऑनर (Honor) ने सोमवार को हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एक इवेंट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor V20 पेश किया. Honor V20 कंपनी का पहला इन स्क्रीन कैमरा स्मार्टफोन है.इसकामतलब कि यह फोन सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में छेद के साथ आता है. इस फोन को […]

नयी दिल्ली : चीनी कंपनी हुआवेई (Huawei) के सब ब्रांड ऑनर (Honor) ने सोमवार को हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एक इवेंट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor V20 पेश किया. Honor V20 कंपनी का पहला इन स्क्रीन कैमरा स्मार्टफोन है.इसकामतलब कि यह फोन सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में छेद के साथ आता है.

इस फोन को दुनिया का पहला इन-स्क्रीन कैमरा स्मार्टफोन बताया जा रहा है. ऑनर वी20 में स्क्रीनके बायें किनारे पर सेल्फी कैमरे के लिए एक छेद है. इस छेद का व्यास 4.5 मिलीमीटर है. इससे फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो ज्यादा हो गयी है.

इसके साथ ही, यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 रियर कैमरा सेंसर से लैस है. Honor V20 में कंपनी के नये हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

यह 1/2.0 इंच सीमॉस सेंसर, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन, 4 टाइम्स सेंसर एचडीआर और एआई क्षमता के साथ आता है. Honor V20 में कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि Honor V20 प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा. यही नहीं, फोन में जीपीयू टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी होने कीभी बात कही जा रही है.

Honor V20 पिछले साल पेश Honor V10 (ग्लोबल मार्केट में Honor View 10) का अपग्रेड है. कंपनी के ट्विटर हैंडल से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस फोन की ग्लोबल लांचिंग 22 जनवरी को पेरिस में होगी. बताया जाता है कि हॉनर वी20 के अन्य फीचर्स और इसकी कीमत का खुलासा इसी दिन होगा.

इसके अलावा, इस इवेंट में ऑनर ब्रांड ने लिंक टर्बो फीचर से भी पर्दा उठाया. इस तकनीक की मदद से इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यह वाई-फाई और एलटीई की जुगलबंदी से काम करता है. यह तकनीक बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए एआईफीचर को इस्तेमाल में लाती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel