सैमसंग अपने ‘लिमिटेड एडिसन कॉन्सेप्ट डिवाइस’में गैलेक्सी नोट एज जल्द ही भारत के साथ अन्य देशों में लांच करने वाली है. गैलेक्सी नोट एज इस वक्त यूएस में 946 डॉलर में बिक रहा है. नोट एज भारत में लिमिटेड एडिसन में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत भारत में 58,200 रुपये हो सकती है.
सैममोबाइल सैमसंग नये गैलेक्सी नोट 4 को भारत सहीत 22और देशों में लांच करेगी.जबतक इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है जबतक बताया जा रहा है कि यह सैमसंग यूरोप में गैलेक्सी नोट एज को कुछ खास स्टोरों पर 899 यूरो (68,700रुपये) में बेचेगी.