23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Intex ने उतारा 8,999 रूपये में 10 MP वाला Aqua Desire HD स्‍मार्टफोन

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी इंटेक्‍स ने अपने हालमें रिलीज किए स्‍मार्टफोन एक्‍वा डिजायर एचडी की कीमत तय कर दी है. 10 मेगापिक्‍सल कैमरा वाला यह स्‍मार्टफोन मात्र 8,990 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने बुधवार को ही अपने वेबसाइट पर एक्‍वा डिजायर एचडी को लिस्‍ट कर दिया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था. […]

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी इंटेक्‍स ने अपने हालमें रिलीज किए स्‍मार्टफोन एक्‍वा डिजायर एचडी की कीमत तय कर दी है. 10 मेगापिक्‍सल कैमरा वाला यह स्‍मार्टफोन मात्र 8,990 रुपये में मिलेगा.

कंपनी ने बुधवार को ही अपने वेबसाइट पर एक्‍वा डिजायर एचडी को लिस्‍ट कर दिया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था. फरवरी में लॉन्‍च हुए एक्‍वा डिजायर का यह लेटेस्‍ट फोन है. यह फोन काले और नीले दो रंगों में उपलब्‍ध है.

स्‍पेसिफिकेशन:
-ड्यूअल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
– एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
-5इंच(720×720) एचडी आइपीएस डिसप्ले
– 1.4GHz ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक (MT6592M) प्रोसेसर
– 1जीबी रैम
– 8जीबी इंबिल्‍ट स्टोरेज कैपिसिटी (32जीबी एक्‍सपेंडेबल)
-10MP आटोफोकस रीयर कैमरा (एलइडी फ्लैश), 5MP फ्रंट कैमरा
– कनेक्‍टीविटी- 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ ऑप्‍शन
– 2000 mAh बैटरी ( 5 घंटा टॉकटाइम)
कंपनी ने बुधवार को एक्‍वा M5 स्मार्टफोन भी लॉनच किया है. इस फोन की कीमत 5,299 रुपये तय की गयी है. यह फोन ईकामर्स वेबसाइटों पर सेल के लिए उपलब्‍ध है. फोन में 5 इंच डिसप्‍ले, ड्यूअल सिम के साथ है. इसमें512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज (32जीबी एक्‍सपेंडेबल), एलइडी फलैश 8MP रीयर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा फीचर उपलब्‍ध है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel