27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहुंचे Anand Mahindra, लैंडिंग के लिए करना पड़ा इंतजार

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इसमें आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए.

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 होगी. इससे पहले गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च 2024 तक अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इस समारोह में दुनिया भर की नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं. इसके अलावा, इसमें दिग्गज उद्योगपतियों में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से लेकर आनंद महिंद्रा तक ने शिरकत की. खबर है कि शुक्रवार को आनंद महिंद्रा अपने विमान से जामनगर पहुंचे, तो उन्हें लैंडिंग के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ा. जामनगर में शुक्रवार को 120 से अधिक उड़ानों की लैंडिंग और टेक ऑफ हुईं.

प्री-वेडिंग में इन विदेशी उद्योगपतियों ने की शिरकत

अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट प्री-वेडिंग में जिन प्रमुख लोगों ने शिरकत की, उनमें सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान, एनवी इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर वीवी नेवो, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी, मुबाडाला के सीईओ और एमडी खलदून अल मुबारक, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, जनरल अटलांटिक के चेयरमैन-सीईओ बिल फोर्ड और दिग्गज निवेशक कार्लोस स्लिम शामिल रहे. इनके अलावा, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे ली, ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के को-फाउंडर हॉवर्ड मार्क्स, यॉर्क कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर जेम्स दीनान और हिल्टन एंड हाइलैंड के चेयरमैन रिचर्ड हिल्टन को भी आमंत्रित किया गया था.

Also Read: जागो ग्राहक जागो : खराब JEEP बेचना पड़ा महंगा! अब शोरूम को देने होंगे 40 लाख से अधिक रुपये

भारत के इन उद्योगपति भी थे आमंत्रित

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में भारत के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भी आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा, गौतम अदाणी, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज परिवार, इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि, आरपीएसजी ग्रुप के प्रमुख संजीव गोयनका, विप्रो के ऋषद प्रेमजी, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदार पूनावाला, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल, एचसीएल की रोशनी नादर, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ, उद्यमी रोनी स्क्रूवाला और सन फार्मा के दिलीप सांघी भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में मौजूद मेहमानों में शामिल रहे.

Also Read: ‘ऑटो वाले बाबू… Mahindra Treo मंगा लो!’

रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया समारोह

बताते चलें कि अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था. इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हस्तियों ने शिरकत की. इसमें ग्लोबल आइकन रिहाना, बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह समेत कई कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel