27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जीजामाता की जान ने तोड़ा शत्रुओं का गुमान’, आनंद महिंद्रा ने शिवाजी महाराज की जयंती पर किया ट्वीट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को मराठा सम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंति पर ट्वीटकर श्रद्धांजलि दी है.

नई दिल्ली: मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती सोमवार को पूरा देश धूमधाम के साथ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेता और जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए शिवाजी महाराज को याद कर रहे हैं. इस दौरान भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (एक्स) पर ट्वीट कर शिवाजी महाराज को याद किया.

जिजामाता की जान ने तोड़ा शत्रुओं का गुमान

शिवाजी महाराज की जयंती पर दिग्गज घरेलू वाहन निर्माता समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (एक्स) पर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिजामाता की जान… जिसने तोड़ा शत्रुओं का गुमान… दुनियाभर में बढ़ाया भारतीयों का मान… दुश्मन भी करते थे जिसका सम्मान… ऐसे वीर योद्धा को प्रणाम.’ उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. इन्हीं यूजर्स में से एक डॉ विकास महात्मे ने अपने कमेंट में लिखा, ‘आज हम छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी अदम्य भावना और दूरदर्शी नेतृत्व का सम्मान करते हैं. हिंदवी स्वराज की उनकी विरासत प्रगतिशील प्रशासन को प्रेरित करती है और साहस, धार्मिकता और ज्ञान के मूल्यों को कायम रखती है.’

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. एक दूरदर्शी, निडर योद्धा, संस्कृति के संरक्षक और सुशासन के अवतार शिवाजी का जीवन पीढ़ियों को प्रेरित करता है.’ प्रधानमंत्री मोदी को अक्सर शिवाजी महाराज की सैन्य और प्रशासनिक प्रतिभा की सराहना करते हुए देखा गया है.

1630 में पुणे के शिवनेरी में जन्मे थे शिवाजी महाराज

बताते चलें कि मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में पुणे के जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी में हुआ था.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel