24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जल्दी कीजिए…इस मॉडल पर मिल रही है 25,000 हजार की छूट!

ola electric scooter: ओला S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटकर 84,999 रुपये हो गई है. वहीं, ओला S1 Air की कीमत 1.19 लाख रुपये से 1.05 लाख रुपये और ओला S1 Pro की कीमत 1.48 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये हो गई है.

Bumper discount on ola electric scooter: ओला S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटकर 84,999 रुपये हो गई है. वहीं, ओला S1 Air की कीमत 1.19 लाख रुपये से 1.05 लाख रुपये और ओला S1 Pro की कीमत 1.48 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये हो गई है.

Bumper discount on ola electric scooter:ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 रेंज की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की घोषणा की. यह कटौती फरवरी महीने के लिए ही प्रभावी होगी.

Ola S1 Air Electric Scooters
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जल्दी कीजिए... इस मॉडल पर मिल रही है 25,000 हजार की छूट! 8

ओला S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटकर 84,999 रुपये हो गई है. वहीं, ओला S1 Air की कीमत 1.19 लाख रुपये से 1.05 लाख रुपये और ओला S1 Pro की कीमत 1.48 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये हो गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Ola S1 X Features 1
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जल्दी कीजिए... इस मॉडल पर मिल रही है 25,000 हजार की छूट! 9

यह कटौती पिछले महीने S1 X+ पर दिए गए 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा है. ओला S1 Pro और S1 Air पर फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सचेंज बोनस और क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं.

ग्राहकों को आकर्षक वित्तीय विकल्प भी दिए जाएंगे, जिनमें जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% की आकर्षक ब्याज दर शामिल है. इन पहलों का लक्ष्य ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक आकर्षक और वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाना है.

इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Air और S1 Pro स्कूटरों के लिए बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किमी की वारंटी पेश की है. खरीदार 5,000 रुपये अतिरिक्त देकर 1 लाख किमी और 12,500 रुपये देकर 1.25 लाख किमी के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प चुन सकते हैं. यह कटौती निश्चित रूप से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अधिक ग्राहकों के लिए आकर्षक बना देगी और कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगी.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel