27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंतजार खत्म! Mahindra ने Thar 5-door की लॉन्चिंग डेट का किया खुलासा

Thar 5-door का इंटीरियर डिजाइन ज्यादातर थार 3-डोर मॉडल के समान ही रहेगा. हालांकि, डैशबोर्ड अब अधिक अप-मार्केट अनुभव के लिए एक नए डुअल-टोन थीम में तैयार किया जाएगा.

Thar 5-door: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Mahindra Thar 5-door की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है. एक बैठक के दौरान कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने घोषणा की है कि थार 5-डोर एसयूवी इस साल के मध्य में भारतीय सड़कों पर उतरेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा कि थार 5-डोर को 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान पेश किया जाएगा और इसे मौजूदा पीढ़ी की थार 5-डोर एसयूवी के साथ बेचा जाएगा. महिंद्रा लॉन्च से पहले पिछले कई महीनों से थार 5-डोर एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. आने वाली थार 5-डोर एसयूवी के कई विवरण पहले ही इसके टेस्ट के दौरान सामने आ चुके हैं. बैठक के दौरान जेजुरिकर ने कहा कि नई थार ‘इस कैलेंडर वर्ष के मध्य में किसी समय लॉन्च होगी.’ लॉन्च होने पर थार 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में मारुति जिम्नी को टक्कर देगी.

Mahindra Thar 5-door: Design

Mahindra Thar 5-door एसयूवी वर्तमान में बिकने वाले मानक थार 3-डोर के ऊपर स्थित होगी1 यह गोलाकार एलईडी हेडलैंप के एक नए सेट के साथ आएगा जो प्रोजेक्टर सेटअप का इस्तेमाल करेगी. ग्रिल को भी थोड़ा संशोधित किए जाने की उम्मीद है और प्रस्ताव पर अलॉय व्हील्स का एक नया सेट होगा. पीछे की तरफ अभी भी साइड-हिंग वाला टेलगेट होगा और स्पेयर व्हील लगा होगा. हालांकि, एलईडी टेल लैंप में नए एलीमेंट्स हैं. दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा ने पिछले दरवाजे के हैंडल को सी-पिलर के पास वर्टिकल रखा है.

Also Read: Ola-Ather को पसीना छुड़ाएगा Kinetic Zulu! सिंगल चार्ज पर 104 km रेंज

Mahindra Thar 5-door: Interior

Mahindra Thar 5-door का इंटीरियर डिजाइन ज्यादातर थार 3-डोर मॉडल के समान ही रहेगा. हालांकि, डैशबोर्ड अब अधिक अप-मार्केट अनुभव के लिए एक नए डुअल-टोन थीम में तैयार किया जाएगा. सबसे बड़ा बदलाव नया बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो अभी एक्सयूवी400 प्रो में शुरू हुआ है. यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा.

Also Read: मोबिल ऑयल नहीं बदलने पर गाड़ी का इंजन फेल! फिर पड़ेंगे लेने के देने!

Mahindra Thar 5-door: Engine

Mahindra Thar 5-door में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. इंजन का समान सेट पहले से ही अन्य महिंद्रा एसयूवी जैसे थार 3-डोर, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 पर पेश किया गया है. हालांकि, उम्मीद है कि महिंद्रा थार 5-डोर के वजन और फीचर्स के अनुरूप इंजनों को फिर से तैयार करेगा.

Also Read: दुश्मनों के दांत खट्टे करेगा यह टैंक!

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel