23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुंडई ने लॉन्च की Exter EX Hy-CNG Duo, 30.1km/kg माइलेज के साथ जबरदस्त बूट स्पेस और 6 एयरबैग्स

हुंडई ने झारखंड में Exter EX Hy-CNG Duo को ₹7.5 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह डुअल सिलेंडर CNG कार 30.1 किमी/किग्रा माइलेज, 6 एयरबैग्स, और शानदार फीचर्स के साथ आती है. जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च इवेंट की पूरी जानकारी.

Hyundai EX Hy-CNG Duo Launch: हुंडई ने झारखंड के फेयरडील हुंडई डीलरशिप पर Exter EX Hy-CNG Duo को लॉन्च किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रुपये है. लॉन्च इवेंट में हुंडई RM श्री अजय तिवारी, TSM श्री प्रसून कुमार, Corporate Manager Shri Pratyush Sharma, RMM Shri Arijeet Sengupta और फेयरडील हुंडई के जीएम सेल्स श्री संदीप मंडल उपस्थित थे.

यह कार डुअल-सिलेंडर CNG तकनीक के साथ आती है, जो पर्याप्त बूट स्पेस और 30.1 किमी/किलोग्राम माइलेज प्रदान करती है. इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, पैसेंजर सीट हेडरेस्ट एडजस्टमेंट, LED टेल लैंप्स, रिमोट-सक्षम सेंट्रल लॉकिंग और 1.2L बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल-CNG इंजन शामिल हैं. यह E20 फ्यूल-रेडी इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. 4-सिलेंडर इंजन बेहतर ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है.

Exter EX Hy-CNG Duo सुरक्षा और सुविधा का शानदार मिश्रण है, जिसमें 6 एयरबैग्स इसे सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बनाते हैं. यह मॉडल किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स और माइलेज का वादा करता है. फेयरडील हुंडई में ग्राहकों ने इस कार को खूब सराहा. यह लॉन्च हुंडई के पर्यावरण-अनुकूल और किफायती वाहनों की दिशा में एक और कदम है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel