24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 : आदित्य ठाकरे ने कहा- साल 2023 तक ‘बेस्ट’ में होंगी 1800 इलेक्ट्रिक बसें

Maharashtra EV Policy 2021, Minister of Tourism and Environment, Aditya Thackeray : मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 अग्रणी बनी हुई है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बेस्ट में साल 2023 तक 1800 इलेक्ट्रिक बसें होंगी.

मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 अग्रणी बनी हुई है. आज चार्जिंग स्टेशन संचालन और उद्योग संघों सहित अन्य हितधारकों के साथ वर्चुअल बैठक की गयी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) में साल 2023 तक 1800 इलेक्ट्रिक बसें होंगी.

साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”यह सुनिश्चित करने के लिए कि महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 अग्रणी बनी हुई है, हमने आज दोपहर चार्जिंग स्टेशन संचालन और उद्योग संघों सहित सभी ओईएम और अन्य हितधारकों के साथ संचालन समिति की एक ऑनलाइन बैठक की.”

साथ ही कहा कि ”हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करने के लिए नीति को गतिशील रखना है कि सभी को ईवी परिवर्तनकाल आसान लगे. हमारे लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन परिणाम देनेवाले हैं और हम हर महीने सभी हितधारकों के साथ प्रगति की समीक्षा करेंगे, उनके अनुभवों को सुनेंगे और उनके परामर्श की मांग करेंगे.”

जानकारी के मुताबिक, बृहन्मुंबई में साल 2023 तक करीब 1800 बसें इलेक्ट्रिक कर दी जायेंगी. यह मुंबई की सड़कों पर चलेनेवाली कुल बसों का करीब 45 फीसदी होगा. इलेक्ट्रिक बसों को चरणबद्ध तरीके से खरीदने की योजना है. मालूम हो कि पिछले माह ही टाटा मोटर्स ने ‘बेस्ट’ को 340 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर में से 35 स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी दी है.

महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 के मुताबिक, राज्य सरकार ने मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती में सार्वजनिक परिवहन में से 25 फीसदी को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का लक्ष्य साल 2025 तक कुल बसों में से 15 फीसदी को इलेक्ट्रिक में बदलना है.

महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 के तहत अप्रैल 2022 तक महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में चलनेवाले सभी नये सरकारी वाहन (स्वामित्व या पट्टे पर) इलेक्ट्रिक होंगे. महाराष्ट्र ईवी नीति के तहत ग्रेटर मुंबई,

पुणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती और सोलापुर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. वहीं, साल 2025 तक चार हाईवे/एक्सप्रेसवे पूरी तरह से ईवी के लिए तैयार हो जायेंगे. इनमें मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे, मुंबई-पुणे, मुंबई-नासिक, नासिक-पुणे शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel