27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है नई पल्सर बाइक, बजाज ने टीजर किया जारी

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी नई पल्सर बाइक एनएस 200 को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे पहले उसने इसका टीजर जारी किया है, जिसके आधार पर उसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है.

Bajaj Pulsar NS 200: बजाज ऑटो अपनी नई पल्सर बाइक को बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है. उम्मीद यह जाहिर की जा रही है कि उसकी पल्सर का नया मॉडल एनएस200 का अपडेटेड वेरिएंट होगा. बाजार में उतारने से पहले बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक का वीडियो टीजर जारी किया है. इसे देखने के बाद पता चलता है कि नई पल्सर बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप के साथ हेडलाइट क्लस्टर देखने को मिल सकता है. हालांकि, पिछली पल्सर एनएस 200 में हैलोजन हेडलाइट सेटअप था. नई एलईडी लाइटिंग एनएस 200 को आधुनिक बनाएगी. यह अपने पुराने मॉडल के डिजाइन के साथ आ सकती है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

बजाज पल्सर एनएस200 की प्राइस

बजाज पल्सर एनएस200 का मॉजूदा मॉडल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड 2023 में आती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 1.41 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.49 लाख रुपये तक जाती है.

बजाज पल्सर एनएस200 का इंजन और ट्रांसमिशन

परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्ट्रीटफाइटर बाइक बजाज पल्सर एनएस200 में 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 24.5 पीएस और 18.7 एनएम है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया हुआ है और इसका कर्ब वेट 158 किलोग्राम है.

अब गरीबों के पास भी होगी EV Cars, रतन टाटा ने घटा दिए दाम

बजाज पल्सर एनएस200 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

स्पोर्ट्स नेकेड बाइक बजाज पल्सर एनएस200 में फ्रंट पर 33 मिलीमीटर इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें नाइट्रॉक्स (गैस-चार्ज्ड) मोनोशॉक स्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 300 मिलीमीटर और 230 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स ग्रीमेका कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर एमआरएफ नाइलोग्रिप जैपर एफवाय2 ट्यूबलैस रबर टायर्स (फ्रंट पर 100 सेक्शन और रियर पर 130 सेक्शन) फिट किए हुए हैं.

होंडा एनएक्स 500 को उड़ाने आ रही केटीएम की नई एडवेंचर बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

बजाज पल्सर एनएस200 के फीचर्स और मुकाबला

बजाज पल्सर एनएस200 बाइक में स्प्लिट सीट, पायलट लैंप्स के साथ हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर दिए गए हैं. बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस अपाचे 200 और केटीएम ड्यूक 200 से है. प्राइस के मोर्चे पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और सुजुकी जिक्सर एसएफ के ऑप्शन के तौर पर इसे चुना जा सकता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel