27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार रुपये सस्ता हुआ OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होली पर कीमतों में भारी कटौती

Ola Electric Scooter Price Drop: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही मौका है. ओला S1 सीरीज के इन शानदार ऑफर्स का फायदा उठाएं और सस्ती, टिकाऊ और स्मार्ट मोबिलिटी का अनुभव करें.

Ola Electric Scooter Price Drop: होली के त्योहार पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 सीरीज ई-स्कूटर पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी ने ‘होली फ्लैश सेल’ के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में 26,750 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है. यह सीमित अवधि की सेल 13 मार्च से 17 मार्च 2024 तक चलेगी, जिसमें ग्राहक आकर्षक डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभ का आनंद ले सकते हैं.

S1 स्कूटरों पर भारी छूट और नयी कीमतें

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी S1 रेंज के विभिन्न मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश की है:

S1 Air: ₹26,750 तक की छूट, नई कीमत ₹89,999
S1 X+ (Gen-2): ₹22,000 तक की छूट, नई कीमत ₹82,999
S1 Gen-3 रेंज: ₹25,000 तक की छूट
S1 X सीरीज: ₹69,999 से लेकर ₹1,79,999 तक के विकल्प

इस ऑफर में 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं.

ओला S1 Gen-2 और Gen-3 स्कूटरों पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

S1 Gen-2 खरीदारों को मिलेंगे:

₹2,999 में एक साल का मुफ्त MoveOS+ सब्सक्रिप्शन (कीमत ₹7,499)
₹7,499 में एक्सटेंडेड वारंटी (कीमत ₹14,999)

S1 Gen-3 के प्रमुख मॉडल्स:

S1 Pro+ (5.3 kWh बैटरी) – ₹1,85,000
S1 Pro (4 kWh बैटरी) – ₹1,54,999
S1 Pro (3 kWh बैटरी) – ₹1,29,999
S1 X सीरीज (2 kWh, 3 kWh, 4 kWh बैटरी ऑप्शंस) – ₹89,999 से ₹1,24,999 तक

क्यों खरीदें ओला S1 ई-स्कूटर इस होली?

लॉन्ग-रेंज बैटरी: ओला स्कूटर दमदार बैटरी के साथ लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैं
बजट-फ्रेंडली कीमतें: सीमित समय के लिए भारी छूट और आकर्षक कीमतें
इको-फ्रेंडली विकल्प: पेट्रोल के खर्चे से मुक्ति और पर्यावरण के अनुकूल सफर.

यह भी पढ़ें: Hyperloop Project: रांची से टाटा की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट में होगी पूरी

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10: 6 एयरबैग्स वाली सबसे किफायती कार बनी नयी मारुति ऑल्टो, कम बजट में भी सुरक्षा से समझौता नहीं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel