22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को ओला कंपनी लॉन्च करेगी रिवर्स गियर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार रिचार्ज होने पर 150 किमी चलेगी

August 15, Electric scooter, Ola Electric Scooter : नयी दिल्ली : अब बाजार में रिवर्स गियर वाला स्कूटर आ रहा है. इसे ओला कंपनी पेश कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर सूचना दी है. कंपनी ने 15 अगस्त को लॉन्च करने की योजना बतायी है.

नयी दिल्ली : अब बाजार में रिवर्स गियर वाला स्कूटर आ रहा है. इसे ओला कंपनी पेश कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर सूचना दी है. कंपनी ने 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने की योजना बतायी है.

ओला कंपनी अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग को खूबसूरत यादगार में संजोना चाहती है. कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल की ओर से ट्वीट किये गये वीडियो क्लिप में चालक स्कूटर को रिवर्स में चलाता हुआ दिखाई पड़ रहा है. कंपनी स्कूटर की खासियत और फीचर्स को अब रोल आउट कर रही है.

वीडियो क्लिप के साथ भावेश अग्रवाल ने ‘Listen to me now’ को भी रिवर्स में लिखा है. उन्होंने इसे ‘!won em ot netsiL’ लिख कर बताया है कि स्कूटर रिवर्स में भी चलायमान है. चालक का चेहरा सामने है, लेकिन वह आराम से पीछे की ओर ड्राइव कर रहा है.

ओला स्कूटर की बुकिंग शुरू है. कंपनी ने बताया है कि मात्र 499 रुपये का भुगतान करके ओला स्कूटर को आरक्षित किया जा सकता है. अर्थात., डिलीवरी की घोषणा के बाद बुकिंग करनेवाले खरीदार को सबसे पहले उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि, कंपनी ने ग्राहक को किसी भी समय रद्द कर धनवापसी की भी सुविधा दी है.

भावेश अग्रवाल के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को दस रंगों में पेश किया जायेगा. इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू समेत कई और शेड्स हैं. कंपनी ने अपनी ई-स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है. मालूम हो कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार भी सब्सिडी देती है.

कंपनी के मुताबिक, एक बार रिचार्ज करने पर स्कूटर 150 किमी तक चलेगी. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक है. इसे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है. स्कूटर का बूट स्पेस बड़ा है. इसमें आसानी से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जर के जरिये मात्र 18 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो सकती है. इसमें स्कूटर 75 किमी तक चलेगी. स्कूटर की चार्जिंग की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी देश के 400 शहरों में एक लाख से ज्यादा लोकेशन पर हाईपरचार्जर लगाने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel