24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Nexon के लवर्स के लिए बड़ी खबर! धूम-धड़ाके के साथ आएगी डार्क एडिशन फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट के डार्क एडिशन को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. इसकी वेरिएंट लिस्ट फिलहाल लीक हो गई है.

Tata Nexon Dark Edition: टाटा नेक्सन के लवर्स के लिए एक बड़ी खबर है और वह यह कि टाटा मोटर्स अब इसे डार्क एडिशन फेसलिफ्ट में पेश करने जा रही है. खबर यह भी है कि टाटा नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आएगी. इसमें सबसे खास हैरियर और सफारी पर देखे जाने वाले ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर शेड होगा. इसके साथ ही, इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक इंटीरियर भी मिलेगा. इतना ही नहीं, यह गाड़ी नेक्सन की मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले करीब 30,000 रुपये से अधिक सस्ती होगी.

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट का वेरिएंट लिस्ट लीक

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2023 में नेक्सन में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए डिजाइन, कई नए फीचर्स और अधिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को शामिल किया गया. हालांकि, लॉन्च के समय टाटा ने नई नेक्सन का डार्क एडिशन को पेश नहीं किया था, जो इसके प्री-फेसलिफ्ट एडिशन के साथ उपलब्ध था. अपडेटेड टाटा नेक्सन को जल्द ही डार्क एडिशन मिलेगा और ऑनलाइन रिपोर्ट में वेरिएंट की लिस्ट लीक हो गई है.

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट वेरिएंट लिस्ट

लीक हुई जानकारी के अनुसार, टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश करेगी. इसमें अगर मैनुअल पेट्रोल इंजन की बात की जाए, तो टाटा मोटर्स इसे क्रिएटिव डार्क, क्रिएटिव प्लस डार्क, क्रिएटिव प्लस एस डार्क, फीयरलेस डार्क और फीयरलेस प्लस एस डार्क वेरिएंट को शामिल कर सकती है. वहीं, इसके ऑटोमैटिक पेट्रोल इंजन में वह इसे क्रिएटिव डार्क एएमटी, क्रिएटिव प्लस एस डार्क डीसीटी और फीयरलेस प्लस एस डार्क डीसीटी वेरिएंट में पेश करेगी. इसके अलावा, नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट के मैनुअल डीजल इंजन में तीन वेरिएंट क्रिएटिव प्लस डार्क, क्रिएटिव प्लस एस डार्क और फीयरलेस प्लस एस डार्क वेरिएंट मिलेंगे. वहीं, इसके ऑटोमैटिक इंजन में भी तीन वेरिएंट क्रिएटिव डार्क एएमटी, क्रिएटिव प्लस एस डार्क एएमटी और फीयरलेस प्लस एस डार्क एएमटी शामिल हैं.

फीचर्स में नहीं होगा कोई बदलाव

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो टाटा मोटर्स नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट के फीचर्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेगी. इसमें नेक्सन के रेग्युलर मॉडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा दिए जा सकते हैं.

Also Read: Hyundai की 11 लाख वाली SUV कार 10 लाख परिवारों की बनी चहेती! नरमी के संग देती है लवली फिल

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट के इंजन

टाटा नेक्सन दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस और 170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस और 260 एनएम) शामिल है. डार्क एडिशन ट्रीटमेंट पाने वाले वेरिएंट के आधार पर पेट्रोल इंजन को तीन ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी, और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल हैं, जबकि डीजल को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड एएमटी में से किसी एक के साथ जोड़ा जा सकता है.

Also Read: ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी राहत, Driving License की वैधता बढ़ाई

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन का अनुमानित दाम और मुकाबला

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन फेसलिफ्ट अपने रेग्युलर वेरिएंट के मुकाबले करीब 30,000 रुपये से अधिक ससती हो सकती है. एक्स-शोरूम में रेग्युलर नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू , किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट से है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel