23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑफिस स्टाफ की बड़ी सवारी 15 सीटर Tempo Traveler Tata Winger

Tempo Traveler Tata Winger Staff: टाटा मोटर्स ने विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में 2200 सीसी का इंजन दिया है और इसमें करीब 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका मुकाबला फोर्स ट्रैवलर 4020, फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर, फोर्स अर्बानिया और फोर्स ट्रैक्स कूजर से है.

Tempo Traveler Tata Winger Staff: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में केवल मिडिल क्लास फैमिली के लिए कार ही नहीं बनाती, बल्कि टूरिस्टों और ऑफिस स्टाफ आने-जाने के लिए टेंपो ट्रैवलर भी बनाती है. कंपनी ने ऑफिस स्टाफ को घर से आने-जाने के लिए एक ऐसा ही टेंपो टैवलर टाटा विंगर को बाजार में उतारा है. यह 15 सीटर गाड़ी है. हालांकि, यह 9, 12, 16 और 18 सीटर कॉन्फिगरेशन में भी आती है.

Tempo Traveler Tata Winger Staff का कैसा है इंजन

टाटा मोटर्स ने विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में 2200 सीसी का इंजन दिया है और इसमें करीब 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका इंजन हाई आउटपुट देता है. यह इंजन 100 एचपी की अधिकतम पावर और 200 एनएम (न्यूटन मीटर) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, इस टेंपो ट्रैवलर के इंजन को 215 एमएम सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन सेमि हाइड्रोलिक एक्टुएशन के साथ अलाइन्ड किया गया है. इसमें 5 फॉरवर्ड प्लस 1 रिवर्स टाइप का गियरबॉक्स भी दिया गया है.

कितना माइलेज देती है Tempo Traveler Tata Winger Staff

टाटा मोटर्स ने विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के माइलेज की बात करें, तो यह 10.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसका जीवीडब्ल्यू (ग्रॉस व्हीकल वेट) 3470 किलो है. इस टेंपो ट्रैवलर में हाई पेलोड कैपिसिटी है. इसकी बॉडी काफी मजबूत है और केबिन काफी आरामदायक है. टेंपो ट्रैवलर टाटा विंगर स्टाफ का व्हीलबेस 3488 एमएम है, जो हाई-बैलेंस ड्राइविंग देता है. इसके अलावा, टाटा विंगर स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर में 195आर15 फ्रंट टायर और 195आर15 रियर टायर दिए गए हैं. ये कॉन्फिगरेशन वाले टायर इस टेंपो ट्रैवलर को अच्छी स्पीड देते हैं.

कितने पैसे में मिलती है Tempo Traveler Tata Winger Staff

टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की कीमत की बात करें, तो एक्स शोरूम में 15 सीटर इस गाड़ी की कीमत करीब 14.35 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इस गाड़ी का ऑनरोड प्राइस 15.21 लाख से होती है, जो 16.20 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स ट्रैवलर 4020, फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर, फोर्स अर्बानिया, फोर्स ट्रेवलर स्कूल बस 3550 और फोर्स ट्रैक्स कूजर से है.

टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में कौन सा इंजन दिया गया है?

इसमें 2200 सीसी का इंजन दिया गया है।

टाटा विंगर का पावर और टॉर्क क्या है?

यह इंजन 100 एचपी की अधिकतम पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस टेंपो ट्रैवलर का माइलेज कितना है?

टाटा विंगर स्टाफ 10.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टाटा विंगर स्टाफ की सीटिंग क्षमता क्या है?

यह टेंपो ट्रैवलर 15 सीटर है, लेकिन 9, 12, 16 और 18 सीटर कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है।

टाटा विंगर स्टाफ का व्हीलबेस क्या है?

इसका व्हीलबेस 3488 एमएम है, जो हाई-बैलेंस ड्राइविंग सुनिश्चित करता है।

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel