22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Electric Scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसी बीच बहुत सारी कंपनिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. लेकिन आज आप टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रोड रेंज, चार्जिंग टाइम और परफॉरमेंस बारे में जानेगें.

Top 5 Electric Scooters: भारत में बढ़ते पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए, आज हर कोई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोचतें हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर किफायती होने साथ- साथ पर्यावरण के अनुकूल है. जो बढ़ते प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाती है. इसके अलावे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश डिजाइन के साथ उच्च हाई रोड रेंज में आता है. इन 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के परफॉरमेंस बारे में जान कर आपका भी दिल इसे खरीदने का करेगा.

Ola S1 Pro Gen 3

ओला ने अपनी नई S1 Pro Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31 जनवरी 2025 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ओला ने 3 kwh और 4 kwh के दो वेरिएंट में इसे लॉन्च किया है. जिसका एक्स शोरूम प्राइस है 1 लाख 26 हजार 515 रुपये और 1 लाख 47 हजार 240 रुपये. लेकिन हम बात कर रहे हैं 3 kwh की बैटरी कैपेसिटी वाली S1 Pro Gen 3 की.

Ola S1 Pro Gen 3 Ola
Pic credit- ola

इस स्कूटर का ऑन रोड रेंज 176 km और टॉप स्पीड 117 km/h की है. ओला ने थर्ड जनरेशन वाली स्कूटर में मैक्सीमम 6 घंटे और 15 मिनट की चार्जिंग टाइम कर एक बड़ा बदलाव किया है. 6 कलर कॉम्बिनेशन के साथ आने वाले इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी बेहतर है. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ओला की तरफ से 3 साल या 40 हज़ार किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिल जाता है.

Ather 450 X

एथर 450 X अपने 3.7 Kwh की पावरफुल बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है. जिसका फुल चार्जिंग टाइम 5 घंटे 45 मिनट की है. 1 लाख 68 हजार 236 रुपये इसकी एक शोरूम प्राइस है. 90 km/h की टॉप स्पीड के साथ ये स्कूटर आपको 161 km का ऑन रोड रेंज भी देता है.

Ather 450 X Ather
Pic credit- ather

अपने स्पोर्टी लुक के साथ ये आठ कलर में उपलब्ध है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ जीपीएस, और नेविगेशन भी इसमें मौजूद है. एथर की तरफ से 3 साल या 30 हज़ार km की बैटरी वारंटी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: EVs Without DL: किन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस के चला सकतें हैं?

Bajaj Chetak 3501

बजाज ने चेतक के 3501 मॉडल को मार्केट में उतार कर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में एक अलग ही क्रांति ला दी है. चेतक 3501 की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 42 हज़ार 418 रुपये की है. इसके दमदार 153 km की ऑन रोड रेंज के साथ 73 km/h का टॉप स्पीड मिलता है.

Bajaj Chetak 3501 Bajaj
Pic credit- bajaj

3 घंटे की चार्जिंग टाइम में आप इसके 4 Kwh की बैटरी को फुल चार्ज कर सकतें है. पांच सिंगल कलर में ये स्कूटर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फुल्ली डिजिटल कंसोल दिया गया है. बजाज ने चेतक 3501 मॉडल पर ग्राहकों को 3 साल या 50 हज़ार किलोमीटर की बैटरी वारंटी दी है.

Ampere Nexus Ex

एम्पियर ने भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में दुनिया में अपना छाप छोड़ा है. नेक्सस ई एक्स की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 14 हजार 900 रुपये है.136 km की ऑन रोड रेंज के साथ ये स्कूटर 93 km/h का टॉप स्पीड देता है. चार कलर वैरिएंट्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है.

Ampere Nexus
Top 5 electric scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ 7

3.3 Kw की बैटरी कैपेसिटी इसमें दिया गया है. जिसे आप मात्र 3.3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ नेविगेशन, जीपीएस, ओडोमीटर, स्पीडो मीटर जैसे फीचर्स इसमें दिया गया है. एम्पियर की तरफ से नेक्सस ई एक्स में 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की बैटरी वारंटी दिया गया है.

VIDA V2 Plus

वीडा V2 इलेट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में आज एक जाना माना ब्रैंड बन चुका है. वीडा V2 प्लस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिसका एक शोरूम प्राइस 99 हजार रुपये की है. ये स्कूटर 85 km/h के टॉप स्पीड के साथ 143 किलोमीटर की लंबी दूरी को एक सिंगल चार्ज में तय कर सकता है.

Vida V2 Plus Hero Motocrop
Pic credit- hero

इसकी 3. 44 Kw की बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकतें हैं. 5 शानदार कलर में और PMSM मोटर के साथ ये स्कूटर आता है. फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, जीपीएस और नेविगेशन मिलता है. हीरो की तरफ से इसमें 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की बैटरी वारंटी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: TATA की 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 5 बेस्ट कारें।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel