23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व जल दिवस: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया अनोखी शादी का वीडियो

World Water Day: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने विश्व जल दिवस पर अनोखी शादी का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है.

World WaterDay 2024: आज विश्व जल दिवस है. यह पेयजल को संरक्षित करने को लेकर दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. इस विश्व जल दिवस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर (एक्स) पर एक अनोखी शादी का वीडियो शेयर किया है. दिग्गज उद्योगपति ने यह वीडियो तब शेयर किया है, जब देश के मशहूर शहर बेंगलुरु में अभी मार्च के महीने में ही पेयजल संकट छा गया.

विश्व जल दिवस पर आनंद महिंद्रा शेयर किया वीडियो

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर महिंद्रा ग्रुप के एक वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो करीब 1.10 मिनट का है, जिसमें पहले महिंद्रा के उत्पादन प्लांट को दिखाया गया है. इसके बाद इसमें जलसंकट के बीच एक शादी को दिखाया गया है. इसमें शादी का दूल्हा बिना पानी के ही सजता संवरता दिखाई देता है. इसके बाद कुछ महिलाएं कमर पर बर्तन रखे नलों में पानी आने का इंतजार करती दिखाई देती हैं. वीडियो के आखिर में एक जोड़ी की शादी दिखाई जाती है. इस वीडियो के साथ में कैप्शन के तौर पर एक सवाल किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘किसी कस्बे में शादियों की संख्या का ऑटोमोबाइल फैक्ट्री से क्या संबंध है? वीडियो देखें और तलाश करें.’ इस वीडियो के साथ में विश्व जल दिवस को टैग बनाया गया है.

एयरकंडीशनर से जलसंचय

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने तकरीबन पांच दिन पहले बेंगलुरु में पानी की कमी के बीच एयर कंडीशनर (एसी) से जलसंचय करने के लिए एक बेहतरीन समाधान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. उनके इस वीडियो ने काफी लोगों ने पसंद की. इस वीडियो में एसी इकाइयों से रोजाना पानी इकट्ठा करने की एक विधि दिखाई गई है. आनंद महिंद्रा ने जल संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए पूरे भारत में ऐसी प्रथाओं को व्यापक रूप से अपनाने की वकालत की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इसे पूरे भारत में मानक उपकरण बनने की जरूरत है, जहां भी लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. जल ही जीवन है. इसे सुरक्षित तरीके से संचय करने की जरूरत है.’

1993 से मनाया जा रहा विश्व जल दिवस

बताते चलें कि दुनिया में जलसंकट को दूर करने और पेयजल को संरक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र का यह जागरूकता अभियान 1993 से लगातार चलाया जा रहा है. विश्व जल दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया के उन 2 अरब से अधिक लोगों तक स्वच्छ और सुरक्षित जल पहुंचाना है, जो जलसंकट का हमेशा सामना करते रहते हैं.

Also Read: एक अकेली बाइक, जो 35 कारों से भी महंगी

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel