24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटरों को मत का महत्व बताएंगे एक्टर क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा, बने बिहार SVEEP आइकॉन

Bihar Election: बिहार निर्वाचन विभाग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नियुक्त किया है. दोनों हस्तियां अब मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगी और लोगों को वोटिंग के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से संवाद करेंगी.

Bihar Election Commission: बिहार निर्वाचन विभाग ने मशहूर अभिनेता क्रांति प्रकाश और फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन बनाया है. ये कदम मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के लिए उठाया गया है. दोनों हस्तियां अब मतदाता शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगी और अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.

लोगों को वोटिंग का महत्व समझाना है लक्ष्य 

इस प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी भी मिल चुकी है. स्वीप यानी सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) चुनाव आयोग का एक बड़ा अभियान है जिसका मकसद लोगों को वोटिंग के महत्व के बारे में समझाना, उन्हें सही जानकारी देना और उन्हें जिम्मेदार मतदाता बनाना है.

कैसे काम करता है SVEEP ? 

यह कार्यक्रम हर राज्य की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है. इसके तहत तरह-तरह की जागरूकता सामग्री बनाई जाती है जिसे प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है.

Also read: 21 जुलाई को होगी होगी लोजपा के युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करेंगे क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा 

इस पहल का मकसद है कि हर नागरिक वोटर के तौर पर खुद को पंजीकृत करे और हर चुनाव में सोच-समझकर मतदान करे. माना जा रहा है कि क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा जैसे लोकप्रिय चेहरे इस अभियान को और असरदार बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel