Bihar News: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में तिरुपति शुगर मिल में मंगलवार की सुबह मशीन रिपेयरिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई . मृतक की पहचान सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी रेहान (40) के रूप में हुई है, जो शुगर मिल में मशीन रिपेयरिंग के कार्य के लिए ठेकेदार के माध्यम से आया था . हादसा उस वक्त हुआ जब वह काफी ऊंचाई पर खड़े होकर बगैर सेफ्टी बेल्ट ही मशीन मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे जमीन पर गिर गया और गिरते ही उसके सिर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गयी.
सेफ्टी बेल्ट और हेल्मेट होती तो बच जाती जान
जानकारी है कि मजदूर को सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट नहीं दिया गया था जिसके कारण नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई .अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ.तारीक नदीम ने बताया कि रेहान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हुई,जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह हादसा साफ तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम है.
हायर सेंटर रेफर किया, टूट गए प्राण
बता दें कि घटना के बाद वहां मौजूद ठेकेदार और अन्य मजदूरों ने घायल रेहान को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन रेहान की हालत इतनी नाजुक थी कि अनुमंडलीय अस्पताल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया.
5 साल पहले हुई थी शादी, तीन बेटियों का था पिता
मृतक के साढू समर अली ने बताया कि रेहान की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और उसकी तीन छोटी बेटियां हैं. रेहान तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी . इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार के कमाऊ सदस्य को छीन लिया, बल्कि तीन मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया भी उठा लिया .
बोले शुगर मिल के महाप्रबंधक
शुगर मिल के महाप्रबंधक बी. एन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग का कार्य मिल द्वारा सीधे नहीं कराया जा रहा था, बल्कि यह कार्य एक ठेकेदार के माध्यम से चल रहा था . इस घटना की पूरी जानकारी लिया जा रहा है कि कैसे घटना हुई है . घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई .पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है .
(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)