22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: देश का पहला राज्य बना बिहार, पहली बार मोबाइल एप से वोटिंग, रिकॉर्ड 70% ई-वोटिंग

Bihar Elections 2025: बिहार ने देश में पहली बार मोबाइल एप के जरिए ई-वोटिंग की शुरुआत कर इतिहास रच दिया. नगर निकाय उपचुनाव में रिकॉर्ड 70% मतदाताओं ने मोबाइल से मतदान किया. पारंपरिक बूथ वोटिंग से ज्यादा ई-वोटिंग दर्ज हुई. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया.

Bihar Elections 2025: भारत में पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग हुई. शनिवार को बिहार के 26 जिलों की 42 नगर पालिकाओं के उपचुनाव हुए. कुल 62.41 फीसदी वोटिंग हुई. ई-वोटिंग, बूथ वोटिंग से अधिक दर्ज हुई. ई-वोटिंग के जरिए करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए यह खुशी का समय है. बिहार के नगर निकाय के चुनाव में ई-वोटिंग के जरिये 70 प्रतिशत मतदान हुआ. अपने आप में यह अनोखा प्रयोग है. बिहार पहला राज्य है जहां ई-वोटिंग के जरिये मतदान हो रहा है.

ई-वोटिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया- सम्राट चौधरी

सामाजिक सुरक्षा के मामले में भारत के दूसरे स्थान पर आने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों का कल्याण हो रहा है. दरअसल, बिहार ने देश में पहली बार ई-वोटिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शनिवार को नगर निकाय आम चुनाव और उपचुनाव में ऑनलाइन निबंधित 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मोबाइल से ई-मतदान किया. चुनाव में पटना, बक्सर, रोहतास, सारण, बांका और पूर्वी चंपारण के विभिन्न नगर निकायों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वोटों की गिनती 30 जून को

ई-वोटिंग करने वालों में 72.01 प्रतिशत पुरुष एवं 63.38 प्रतिशत महिलाएं हैं. 51 हजार मतदाताओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया था. लेकिन, तीन निकायों की तीन सीटों के लिए मतदान स्थगित होने के बाद कुल 38 हजार ऑनलाइन मतदाता पंजीकृत थे.

राज्य निर्वाचन आयोग भी इसे बड़ी उपलब्धि मानता है. चुनाव में ऑनलाइन और सामान्य मिलाकर 62.41 प्रतिशत मतदान हुआ. 184 वार्ड पार्षद, छह-छह उपमुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद की सीट का फैसला होना है. वोटों की गिनती 30 जून को होगी.

आयोग का प्रयास रहा है कि प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण और सुलभ मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ई-वोटिंग का प्रयोग किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: 7 करोड़ की लागत से गयाजी में बन रहा रोप-वे, प्रेतशिला पर चढ़ाई होगी अब आसान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel