Bihar Election: मधुबनी. पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी और मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी की विधिवत सदस्यता लेंगी. बिंदु गुलाब यादव मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल हो रही हैं. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव को जिला परिषद के अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर राजद ने समर्थन दिया था. माना जा रहा है कि बिंदु गुलाब यादव झंझारपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है. इसी सीट से उनके पिता 2015 में विधायक निर्वाचित हुए थ.
मैनेजमेंट छोड़ आयी मिथिला की पॉलिटिक्स में
पुणे यूनिवर्सिटी से एमबीए पासआउट बिंदु गुलाब यादव महज 29 साल की उम्र में राजनीति में आयीं और झंझारपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से पहली बार चुनावी मैदान में उतरी. बिंदु गुलाब यादव ने दिग्गजों को हराकर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता और मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन चुनी गई. बिंदु गुलाब यादव बिहार में सबसे कम उम्र में जिला परिषद की अध्यक्ष रहीं हैं. बिंदु गुलाब यादव की मां अंबिका यादव भी निर्दलीय एमएलसी रही हैं.
ईडी की गिरफ्त में हैं पिता गुलाब यादव
बिंदु गुलाब यादव के पिता गुलाब यादव करीब एक वर्ष से ईडी की गिरफ्त में हैं. ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव पर करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. ईडी पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने गुलाब यादव को आईएएस संजीव हंस के साथ इस मामले में सह आरोपी बनाया हुआ है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट