Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में हलचल तेज है. मंगलवार को दूसरे दिन भी ‘इंडिया गठबंधन’ की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक जारी है. इससे पहले सोमवार को मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में कई बातों को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में तय किया गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के कल्याण की योजनाओं के वादे के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा. इन योजनाओं में हर महिलाओं को ढाई हजार देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कम से कम 15 सौ किये जाने, राज्य के लोगों को नि:शुल्क बेहतर उपचार की व्यवस्था आदि शामिल होंगे.
शिक्षा और रोजगार पर फोकस
चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शिक्षा और रोजगार पर भी पूरा फोकस होगा. चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन को लेकर पटना में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उपसमिति की बैठक लगभग 5 घंटे चली. मंगलवार को भी सदाकत आश्रम में उपसमिति के सभी नेताओं का जुटान है. संभावना है कि मंगलवार की बैठक में उपसमिति कोई ठोस निर्णय लेगी. गठबंधन के नेताओं के अनुसार सोमवार को हुई बैठक में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी मसलों पर विमर्श हुआ है.
महिलाओं को ढाई हजार देनेवाली घोषणा होगा अनिवार्य
राजद और कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं को ढाई हजार देनेवाली घोषणा अनिवार्य रूप से शामिल करने का सुझाव दिया. कांग्रेस ने 25 लाख तक का इलाज को भी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने को कहा. समिति की ओर से लिए गए निर्णय पर इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति अंतिम निर्णय लेगी. बैठक में राजद से सांसद सुधाकर सिंह, प्रो. अनवर पाशा व सुबोध मेहता, कांग्रेस से अमिताभ दूबे, करुणा सागर, भाकपा माले से मीना तिवारी व प्रो अभ्युदय, माकपा से सर्वोदय शर्मा, वीआईपी से प्रो दिनेश सहनी व नुरूल होदा, भाकपा से राम बाबू कुमार शामिल रहे.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट