27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: 91 फीसदी वोटरों का फार्म जमा, बीएलओ फिर खटखटायेंगे गायब वोटरों के दरबाजे

Bihar Election: बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि अनुपस्थित मिले या छूटे मतदाताओं के घर फिर से बीएलओ जाएंगे. साथ ही घर-घर जाने का बीएलओ का तीसरा चरण शुरू होगा. अब केवल 9.16 फीसदी मतदाताओं को 25 जुलाई की समय सीमा से पहले अपने गणना प्रपत्र जमा करने हैं.

Bihar Election: पटना. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान छूटे मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र करने के लिए बीएलओ के घर-घर भ्रमण का तीसरा चरण जल्द शुरू होगा. इस चरण में करीब एक लाख बीएलओ उन घरों में पुन: जायेंगे, जहां पहले और दूसरे दौर में मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित मिले थे. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.

90 प्रतिशत से ज्यादा जमा हुए फार्म

बिहार सीईओ ने बताया कि अब तक बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32 फीसदी के गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं. मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत लोगों को ध्यान में रखते हुए कुल मतदाता आधार का 90.84 फीसदी भाग गणना पत्र संग्रहण के दायरे में आ चुका है. अब केवल 9.16 फीसदी मतदाताओं को 25 जुलाई की समय सीमा से पहले अपने गणना प्रपत्र जमा करने हैं

दस दिन और बचे हैं शेष

बिहार एसआईआर के अंतर्गत भरे हुए गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि को अब 10 दिन शेष हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया कि सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाये गये हैं. इन कैंपों में मतदाताओं को समय पर गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि भारत के हर व्यस्क नागरिक को मताधिकार मिला हुआ है. अधिक से अधिक लोगों को इस सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel