Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है. वक्फ को लेकर पिछले दिनों गांधी मैदान में हुई रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर अब भाजपा उनपर हमलावर हो गयी है. तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता से बाहर होने की राह पर है और अगर राज्य में विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार आई, तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लाए गए वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देगी. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि देश को इस्लामिक मुल्क बनाने की कोशिश हो रही है. गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव को मौलाना करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जायेंगे और चुनाव बाद शरिया वाले पाकिस्तान जा सकते हैं.
बिहार में अगले 50 साल तक सत्ता में नहीं आयेगा राजद
गौरव भाटिया ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस देश को इस्लामिक मुल्क बनाने का प्रयास हो रहा है. ये शरिया कानून लागू करना चाहते हैं. मौलाना तेजस्वी यादव संविधान को जानते नहीं है. आरजेडी बिहार में अगले 50 साल सत्ता में आने वाली नहीं है. हमारे लिए अंबेडकर जी पूजनीय है. तेजस्वी यादव और लालू यादव सांप्रदायिक राजनीति करते हैं. हिन्दू और मुस्लिम राजनीति कर रहे हैं.”
शरिया वाले चले जाएं पाकिस्तान
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में बिहार तो जाएंगे ही, शरिया वाले पाकिस्तान जा सकते हैं. तेजस्वी यादव जिस मंच पर थे, वहां शरिया कानून लागू करने की बात हो रही थी. जंगल राज बिल्कुल लालू और तेजस्वी यादव जैसा होता है.” बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें नौवीं फेल बता दिया. भाटिया ने कहा, ”नौवीं फेल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भारत के सांसद से पारित कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात करते हैं. ये नमाजवादी बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करते है.”
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट