22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: नेताओं को सोशल मीडिया फ्रेंडली बनायेगा जदयू, तैयार हो रही है प्रशिक्षित युवाओं की टीम

Bihar Election: पार्टी के उम्रदराज ऐसे नेताओं को केंद्र बिंदु में रखा गया है जो अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं. ऐसे नेताओं का अकाउंट भी सोशल मीडिया पर बनवाया जा रहा है- युवाओं को भी यह जानकारी दी जायेगी कि वे अपने विपक्षी पार्टियों के पोस्ट का जवाब किस तरह दें.

Bihar Election: पटना. सोशल मीडिया की लोकप्रियता देखते हुये जदयू ने अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके तहत पार्टी के उम्रदराज ऐसे नेताओं को केंद्र बिंदु में रखा गया है जो अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं. ऐसे नेताओं का अकाउंट भी सोशल मीडिया पर बनवाया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के संचालन की पूरी जानकारी देने के लिए एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है. वहीं सोशल मीडिया संचालन की जानकारी रखने वाले युवाओं को भी यह जानकारी दी जायेगी कि वे अपने विपक्षी पार्टियों के पोस्ट का जवाब किस तरह दें. साथ ही अपने पोस्ट की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचायें.

जिला स्तर पर तैयार हो रही है टीम

पार्टी स्तर पर तमाम नेताओं के सोशल हेंडिल मैनेज करने के लिए अलग-अलग जिलों में सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स के माध्यम से कुछ प्रशिक्षण सत्र करवाया गया है, इसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रमुखता से उपस्थिति रही थी. अब पार्टी ने इसे आगे बढ़ाते हुये अधिक से अधिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करवाने की तैयारी की है. इसका उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की राजनीतिक सक्षमता और पहुंच आम लोगों तक बढ़ाने के लिए किया जा सकेगा.

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की दी जायेगी जानकारी

सूत्रों के अनुसार इसका मकसद सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स, व्हाट्सअप, टेलिग्राम आदि के बारे में पूरी जानकारी देना है. इसके माध्यम से पार्टी अपने संदेशों को त्वरित गति से आम लोगों तक पहुंचा सकेगी. साथ ही आमलोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं या संदेशों सहित अन्य राजनीतिक दलों की सोशल मीडिया पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही विपक्षी पार्टियों के संदेशों पर जदयू के नेता और कार्यकर्ता त्वरित प्रतिक्रिया दे सकेंगे. इससे पार्टी के गतिविधियों की जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगी.

शेयर करेंगे राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी

सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी यह चाहती है कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों से अधिक से अधिक लोगों को अवगत करवाया जाये. इसे लेकर भी पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाना चाहती है. सोशल मीडिया फ्रेंडली होकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने पोस्ट के माध्यम से नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी शेयर कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel