24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीतन राम मांझी और चिराग पासवान उलझे रहे बयानों में, यूपी के इस दलित नेता ने बिहार में खोल दिए ’40 पत्ते’

Bihar Election: बिहार के चुनावी मैदान में यूपी के दलित नेता चंद्रशेखर आजाद भी कूद गए हैं. उनकी पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने बिहार की 40 सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया है.

Bihar Election: पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव में दलित वोटों की हिस्सेदारी को लेकर एक ओर जहां जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर बिहार के चुनावी मैदान में यूपी के दलित नेता चंद्रशेखर आजाद भी कूद गए हैं. उनकी पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने बिहार की 40 सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया है.

सूची में 10 अल्पसंख्यकों का भी नाम

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने बिहार की 40 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की है. आजाद समाज पार्टी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर प्रभारियों की पूरी लिस्ट जारी की है. खास बात यह है कि 40 प्रभारियों में से 10 मुस्लिम हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंद्रशेखर आजाद कहीं ना कहीं अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

इन लोगों को बनाया प्रभारी

नरकटियागंज से मुख्यार मियां, सिकटा से मोनिउद्दीन आलम, केसरिया से विनय पासवान, पिपरा से मुमताज आलम, कुढ़नी से रवि कृष्णा, साहेबगंज से सरफुद्दीन मोहम्मद कासिम, मुजफ्फरपुर से शानू कुमार, कांटी से इफ्तेखार ताबिश, सकरा से समता प्रकाश भारती, राजापाकड़ से डॉ. बिंदेश्वर राम, महुआ से शनि कुमार को प्रभारी बनाया गया है. किशनगंज से वसीम अकरम, कोढ़ा से आशीष कुमार, कल्याण पुर से वीरेंद्र कुमार राम, मोरवा से बैधनाथ साहनी, साहेबपुर से राम प्रवेश कुमार और तरैया से राजेन्द्र रोशन को प्रभारी बनाया है.

चंपारण इलाके में मुस्लिमों को प्राथमिकता

इनके अलावा, हाजीपुर से शशि स्वराज, बगहा से महफूज आलम, फुलवारी से नरेंद्र कुमार, मसौढ़ी से कुमार केशव चंद्र, आरा से प्रदीप कुमार, जगदीशपुर से सुरेश सिंह, शाहपुर से कृष्ण राम, चेनारी से अमित पासवान, सासाराम से शहजाद हुसैन, करगहर से राम प्रसाद, मोहनिया से शशिकांत कुमार, चैनपुर से अक्षय कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है है. वहीं, रामगढ़ से हिसामुद्दीन अंसारी, कुटुम्भा से नवीन कुमार, गोह से नागेश्वर प्रसाद, रजौली से हीरा रविदास, हिसुआ से धर्मेंद्र राजवंशी, सिकंदरा से नन्दलाल कुमार, चकाई से प्रकाश कुमार, त्रिवेणीगंज से संतोष कुमार, सिंघेश्वर से बिट्टू कुमार राम, पूर्णिया से विक्रम राज, दमदहा से मो. इस्तियाक आलम को प्रभारी बनाया है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel