27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: लालू यादव को भाजपा का शुक्रगुजार होना चाहिए, सम्राट चौधरी ने क्यों कहा ऐसा

Bihar Election: सम्राट चौधरी ने कहा कि नई पीढ़ी को पता भी नहीं होगा कि भाजपा ने ही लालू यादव को सीएम बनाया था. अगर अपने 32 विधायकों का समर्थन नहीं दिया होता, तो लालू यादव मुख्यमंत्री ही नहीं बने होते, कहीं भजन कीर्तन कर रहे होते.

Bihar Election: पटना. बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा का शुक्रगुजार होना चाहिए. समाचार एजेंसी से एक साक्षात्कार में चौधरी ने कहा कि लालू यादव भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री बने, लेकिन आज बीजेपी के सबसे बड़े विरोधी चेहरा हैं. इस बात को कौन मानेगा. नई पीढ़ी को पता भी नहीं होगा कि भाजपा ने ही लालू यादव को सीएम बनाया था. अगर अपने 32 विधायकों का समर्थन नहीं दिया होता, तो लालू यादव मुख्यमंत्री ही नहीं बने होते, कहीं भजन कीर्तन कर रहे होते.

मैं पीड़ा से राजनीति में आया, संघर्ष कर रहा हूं

बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने राजद चीफ लालू यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक पैदाइश ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हुई. मैं तो राजनीति में आता ही नहीं. जब लालू यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. अगर उन्होने हमें जेल नहीं भेजा होता, तो मैं राजनीति में आता ही नहीं. लालू यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले राजा आए, फिर रानी लाए, फिर राजकुमार लाए, राजकुमारी लाए. यही लालू जी का पॉलिटिकल कॉन्सेप्ट है. उनके लिए बिहार के विकास का कोई मॉडल नहीं है, लेकिन मेरी राजनीति स्पष्ट है, अगर 1995 में लालूजी ने मेरे परिवार के 22 लोगों को जेल में नहीं डाला होता, तो मैं राजनीति में भी नहीं आता. मैं तो 3 साल केस लड़ता रहा. जिस ने मच्छर भी नहीं मारा होगा. मेरे ऊपर लालू यादव ने 17 मर्डर केस डाले. मैं पीड़ा से भी राजनीति में आया हूं, और संघर्ष भी करता हूं.

मैं नीतीश कुमार का सबसे करीबी

एंटी नीतीश पॉलिटिक्स के सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति घूमती रहती है. कभी हम सत्ता में होते, कभी विपक्ष में होते हैं. जब हम नीतीश जी के खिलाफ में थे, तो उनके खिलाफ लड़ता था. आज समर्थन में हैं, तो सबसे पहले सम्राट चौधरी उनकी पीठ पीछे खड़ा है. इसमें कहां कोई संशय है. लालू बताएं वो नीतीश के पीछे क्यों जाते हैं. बिहार को नीतीश कुमार ने बनाया है, जिसमें कोई मतभेद नहीं है. लालू यादव को भी बड़ा मौका मिला था. 15 साल खुद सीएम रहे, और फिर अपने मुखौटा को 8 साल रखा, लेकिन बिहार में कुछ नहीं किया. वो कहते हैं सामाजिक न्याय काम किया, लेकिन सामाजिक न्याय का मतलब ये थोड़े ही होता है, कि कोई राजा बन जाए. वो आए थे गरीब का बेटा बनकर और सत्ता में बैठकर राजा हो गए.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel