27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाजवाद है इनका समाजवाद…, वक्फ विरोधी रैली को लेकर राजद-कांग्रेस पर भड़की भाजपा

Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के द्वारा बिसात बिछाना शुरु हो गया है. राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम संविधान को कुड़ेदान में फेंकने नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा.

Bihar Election: पटना. वक्फ कानून पर बीजेपी ने विपक्ष पर हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में विपक्ष निशाना साधते हुए कहा कि रविवार को बिहार में संविधान का मजाक उड़ाया गया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान के खिलाफ है. संविधान का सम्मान जरूरी है. संविधान को तार-तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजद और सपा का समाजवाद, नमाजवाद है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही. संविधान को कूडे़दान में नहीं फेंकने देंगे. देश में मौलवी स्क्रिप्ट का प्रपंच हो रहा है. ये लोग संविधान को मौलवी स्क्रिप्ट में बदलना चाहते हैं. ये बिहार में शरिया कानून लाना चाहते हैं.

संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की मानसिकता

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हाल ही में भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे भयावह अध्याय आपातकाल के 50 वर्ष पूरे हुए, लेकिन यह बेहद दुखद है कि कल पटना के उसी गांधी मैदान में, जहां आपातकाल के दौरान लाखों लोग संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना जुटे थे, एक रैली आयोजित की गई जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि हम संसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. उन्होंने वक्फ एक्ट के बारे में कहा कि हम इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे, जबकि इसे भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया है. इसका मतलब है कि संसद, न्यायपालिका के प्रति कोई सम्मान नहीं है. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेताओं ने वोट बैंक के चक्कर में जो कुछ भी कहा है, उससे यह स्पष्ट है कि वे संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की 50 साल पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.”

शरिया कानून लागू नहीं करने देंगे

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा,”भाजपा और एनडीए इस बात के लिए गत संकल्पित है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को और उसके किसी भी प्रावधान को कोई कूड़े में फेंकना चाहेगा तो हम उसे नहीं होने देंगे. मैं महागठबंधन से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बिहार में साउदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की और ISIS से ज्यादा बड़ा शरिया कानून लागू करने की सोच रहे हैं. हमें इस बात का सीधा और स्पष्ट जवाब चाहिए. मैं राजद और सपा जैसे दलों से पूछना चाहता हूं कि समाजवाद तो धन का समान वितरण होना चाहिए यह कहता है, लेकिन आप कह रहे हैं कि 49 लाख एकड़ जमीन पर चंद लोगों का कब्जा होना चाहिए. यह एक सोची समझी मानसिकता है, जो समाजवाद के विचार से बिल्कुल विपरीत है.”

नमाजवाद है इनका समाजवाद

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “समाजवाद का चोला ओढ़े ये दल जैसे आरजेडी, समाजवादी पार्टी आदि गरीब और दबे-कुचले मुसलमानों के हक के लिए खड़े नहीं हो रहे हैं. इसलिए आरजेडी और एसपी के समाजवाद को कतई समाजवाद नहीं कहा जा सकता. अगर इसे नमाजवाद कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. बीजेपी और एनडीए गठबंधन इस बात पर अड़ा हुआ है कि अगर कोई बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को, उसके किसी भी प्रावधान को कूड़ेदान में फेंकना चाहेगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel