Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव का ‘सामाजिक न्याय’ का मॉडल असल में परिवारवाद को बढ़ावा देना है. ‘पहले खुद मुख्यमंत्री बने, फिर पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया, अब बेटे-बेटी को आगे लाने की कोशिश में लगे हैं. यही है लालूजी का सामाजिक न्याय. बिहार के विकास के लिए उनके पास कोई स्पष्ट योजना या मॉडल नहीं रहा है.
नीतीश कुमार ही रहेंगे हमारे सीएम
मीडिया को दिये एक साक्षात्कार के दौरान बिहार में बीजेपी के पास कोई सीएम फेस होने के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब साल 2000 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 34 विधायक थे तब भी वो ही मुख्यमंत्री थे और फिर 2020 में जब 43 विधायक हैं, तब भी नीतीश ही सीएम हैं. इसलिए आगे भी नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.
नीतीश कुमार हमारे धरोहर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकतंत्र में हर पार्टी का योगदान रहा है. नीतीश कुमार बिहार की धरोहर हैं. जब मैं विरोधी दल का नेता था, तब भी नीतीश कुमार को असेट मानता था और आज भी मानता हूं. उन्होंने बिहार के लिए काम किया है. बिहार में आज की तारीख में जो सड़कें हैं, बापू टावर, और बापू सभागार है, ये सब नीतीश मॉडल है. बिहार में सुशासन लाने का काम नीतीश कुमार ने किया है.
सत्ता में उन्हें हिस्सेदारी चाहिए
तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार को बोझ बतानेवाले बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी विपक्ष में होता है, उसे सीएम और पीएम बोझा ही लगते हैं. राहुल गांधी को मोदी जी बोझा लग रहे हैं, तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार बोझा लग रहे हैं, क्योंकि ये लोग सत्ता में नहीं बैठ पा रहे हैं. इन्हें सत्ता की हिस्सेदारी चाहिए. ये लोकतंत्र हैं, जनता जिसे जिताएगी वो मुख्यमंत्री होगा.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट