23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून पर कर दिया बड़ा दावा, सरकार बदलते ही करेंगे ये काम

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि राजद इस कानून का पुरजोर विरोध करेगा. हमारे सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध किया. हमने इस कानून के खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है.

Bihar Election: पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में एनडीए सत्ता से बाहर होने वाला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. वे ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि राजद इस कानून का पुरजोर विरोध करेगा. हमारे सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध किया. हमने इस कानून के खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है.

मताधिकार से वंचित करने की हो रही साजिश

तेजस्वी यादव ने कहा, “केंद्र में सत्तारूढ़ और राज्य में सत्ता साझा करने वाली बीजेपी को यह याद दिलाना होगा कि आजादी हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों द्वारा दिए गए बलिदानों के कारण मिली थी और किसी को भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए कि देश उसके पिता की संपत्ति है.” उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, “मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण करके बीजेपी की मदद करने के निर्वाचन आयोग के प्रयास के प्रति सतर्क रहें. हमें इसका मुकाबला करना होगा और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की किसी भी साजिश को विफल करना होगा.”

सलमान खुर्शीद ने जतायी चिंता

दूसरी ओर आमंत्रित अतिथियों में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वक्फ, लोकतंत्र और देश के बहुलवादी स्वरूप और संस्कृति को बचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका बचपन पटना में बीता था, जब उनके दादा जाकिर हुसैन बिहार के राज्यपाल थे. रैली में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं में राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी और सैयद नासिर हुसैन भी थे. इस अवसर पर निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव और एआईएमआईएम की बिहार इकाई के प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान भी मौजूद थे.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel