24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 2000 एकड़ में विश्वविद्यालय बनायेंगे तेजस्व यादव, चुनाव से पहले कर दिये इतने सारे वादे

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार परीक्षार्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लेगी. साथ ही परीक्षार्थियों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी. समय पर परीक्षाएं होंगी और कोई पेपर लीक नहीं होगा.

Bihar Election पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने छात्र और युवाओं के बीच वायदों की बौछार कर दी है. बापू सभागार में राजद के छात्र युवा संसद में कलम बांटने के बाद तेजस्वी ने कहा कि कलम जिम्मेदारी की पहचान है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनते ही एक्शन होगा. बिहार में दो हजार एकड़ में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि पांच साल में बिहार को विकसित बना देंगे.

बिहार में बनेगा एजुकेशन सिटी

राजद नेता और विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर एजुकेशन सिटी बनेगी. सरकारी अस्पतालों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. सभी हाईस्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी. उनकी सरकार परीक्षार्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लेगी. साथ ही परीक्षार्थियों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी. समय पर परीक्षाएं होंगी और कोई पेपर लीक नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षक घर जाकर अतिरिक्त समय देकर पढ़ाएंगे.

युवा करें चुनाव आयोग पर नजर

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को आर्म्स का लाइसेंस देकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खुद बता रही है. उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के पहले गरीबों के नाम मतदाता सूची से हटवाया जा रहा है. इस पर युवा सजग रहें, देखिए किसी गरीब का नाम न कटे. इस मुद्दे पर हम लोग आंदोलन करेंगे.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel