24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ेंगे वोटरों के नाम, अभी भी 32 लाख वोटरों ने नहीं लिया फार्म

Bihar Election: बिहार में सबसे ज्यादा गणना फॉर्म डिजीटली अपलोड करने में लखीसराय (91.03), जहानाबाद (91.13), अरवल (91.33), कैमूर (91.46), शेखपुरा (91.89) एवं खगड़िया (92.60) जिले अव्वल है, जहां 91 प्रतिशत से अधिक गणना फॉर्म अपलोड किये जा चुके हैं. वहीं, गोपालगंज में सबसे कम 82. 12 प्रतिशत गणना फॉर्म को ही अपलोड किया गया है.

Bihar Election: पटना. बिहार में चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मात्र छह दिन शेष रह गए हैं, जबकि 32 लाख 23 हजार 23 मतदाताओं का सत्यापन अब भी बाकी है. इनसे गणना फॉर्म लिया जाना शेष है. ये कुल 7,89,68,844 मतदाताओं का 4.08 प्रतिशत हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 95.92 प्रतिशत मतदाता यानी 7,57,46,821 मतदाता एसआईआर में शामिल हुए हैं. इनमें दस प्रतिशत ऐसे मतदाता भी हैं, जो अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए हैं. इनमें संभवत: मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, एक से अधिक स्थानों पर नामांकित एवं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

अभी भी 32 लाख वोटरों ने नहीं लिया फार्म

आयोग के अनुसार, बचे हुए 32 लाख मतदाताओं को जोड़ने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. बीएलओ पहले से ही तीन से भी अधिक बार संपर्क की कोशिश कर चुके हैं. इन छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने के लिए बीएलओ का एक और दौरा सहित पूरे चुनावी तंत्र का संगठित प्रयास भी शुरू किया जा चुका है. अस्थायी रूप से देश के विभिन्न भागों में गए बिहार के मतदाताओं को शामिल करने के लिए भी चुनाव आयोग सभी माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है. बचे हुए शहरी मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी, सभी 261 स्थानीय निकायों के सभी 5,683 वार्डो में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.

एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे छूटे और नए नाम

एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. उसके बाद भी उसमें कोई भी नाम अगर गलती से जुड़ गया हो, या छूट गया हो या उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे 30 अगस्त तक सुधारा जा सकता है. इसके लिए कोई भी मतदाता, राजनीतिक दल या उनके द्वारा नियुक्त बीएलए दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पटना जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यअब मात्र छह लाख मतदाताओं का करना है. शेष 44 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है. जिले के चार हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन किया गया. एक लाख सेअधिक मतदाताओं का सत्यापन किया गया. सबसे अधिक दीघा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख मतदाताओं का सत्यापन होना है, जबकि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां सबसे अधिक सत्यापन का काम हुआ है.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel