Bihar Political Weather News: पटना. नीतीश कुमार ने फ्री बिजली की घोषणा कर विपक्ष पर एक प्रकार से राजनीतिक ठनका गिरा दिया है. नीतीश कुमार के इस एलान से तेजस्वी यादव के कई मुद्दे झुलस गये. हाल के दिनों में नीतीश कुमार ने कई ऐसी घोषणाएं की है जिससे लगता है कि बिहार में उनकी सरकार ने जैसे ठान लिया है कि तेजस्वी यादव, जो भी वादा बिहार की जनता से करेंगे, उसे हम चुनाव से पहले ही पूरा करेंगे. युवा आयोग के साथ-साथ, मुफ्त बिजली के मुद्दे पर भी नीतीश सरकार ने डाका डाल दिया है.
फ्री बिजली की सौगात वो भी 25 यूनिट ज्यादा
बिहार सरकार ने चुनाव से पहले 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने बकायदा एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेजा है. ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है. राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति के बाद यह योजना प्रभाव में आ जाएगी. वैसे मुख्यमंत्री के सोशल एकाउंट से इसकी विधिवत घोषणा कर दी गयी है. ध्यान रहें कि 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा तेजस्वी यादव कर चुके हैं. अब नीतीश सरकार से अगस्त से लागू करने जा रही है.
युवा आयोग का चुनाव से पहले गठन
तेजस्वी यादव ने वायदे के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह बिहार में एक मजबूत ‘युवा आयोग’ के गठन करेंगे. चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव के वादे को नीतीश सरकार ने पूरा कर दिया. बिहार में अब युवा आयोग का गठन किया जाएगा. 8 जुलाई, 2025 को मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई थी.
डोमिसाइल को लेकर विपक्ष खाली हाथ
नीतीश कुमार ने एक माह के दौरान विपक्ष की ओर से किये गये कई वायदों को चुनाव से पहले ही पूरा कर दिया है. 8 जुलाई, 2025 दिन मंगलवार को बिहार की सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर दी है. इसके जरिए तेजस्वी यादव के वादा को धरासाई कर दिया.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार