Bihar Politics: पटना. बंगाल की सियासी तपिस अब बिहार में महसूस की जाने लगी है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आने और तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान पर भाजपा हमलावर है. बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “सबसे बड़ी बात कार्रवाई करने की है. घटनाएं और दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन इसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए.
‘अपराधियों के अंदर भय और डर खत्म’
प्रेम कुमार ने कहा, “इस समय पश्चिम बंगाल की हालत लालू यादव के बिहार के समय से भी बुरी है. बिहार में राजद के समय जैसा हाल था, उससे बुरी हालत में आज बंगाल है. वहां पर अपराधियों के अंदर भय और डर खत्म हो गया. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. वहीं, सरकार द्वारा उनपर त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर सरकार त्वरित कार्रवाई करती तो किसी को अपराध करने की हिम्मत नहीं होती.” उन्होंने कहा, “पूरे देश में अगर कहीं ज्यादा अपराध हो रहा है, तो वह बंगाल है. वहां पर लगातार घटनाएं हो रही हैं. सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. आज अगर बिहार में कोई आपराधिक घटना हो रही है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. बिहार में अपराधियों को सजा मिल रही है.”
ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग
भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं महिला है, वह स्वयं महिलाओं का बलात्कार और निर्मम हत्या करवा रही है. यह लोकतंत्र और मातृशक्ति की हत्या है. वहीं, उनके सांसद कल्याण बनर्जी विवादित बयान दे रहे हैं. तृणमूल के जितने भी नेता हैं, उन्होंने गुंडे पाल रखे हैं. उनकी राजनीति उसी पर चल रही है। वहां पर लोकतंत्र और नारी शक्ति का अपमान हो रहा है.” उन्होंने कहा, “सीएम का नाम सिर्फ ममता है, उनके अंदर महिलाओं के प्रति ममता नहीं है. उन्हें अपना नाम भी बदलना चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.”
क्या था टीएमसी संसद का विवादित बयान
शुक्रवार को तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने लॉ कॉलेज में दुष्कर्म की घटना पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर एक दोस्त ही अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ रेप करे, तो क्या किया जा सकता है? हर समय किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पुलिस को तैनात नहीं किया जा सकता. अपने बयान पर विवाद बढ़ते देख उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं कभी ऐसे अपराधों का समर्थक नहीं रहा हूं.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट