24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बिहार में घर-घर जायेंगे भाजपा नेता, SIR पर लोगों से लेंगे फिडबैक

Bihar Politics: मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीजेपी को भी टेंशन है. वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बीजेपी की टेंशन यह है कि विपक्षी पार्टियां लगातार कह रही हैं कि इससे बड़ी संख्या में मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर हो जाएंगे. दसलानिया ने बीजेपी नेताओं से कहा कि वो यह सुनिश्चित करें कि पार्टी के बूथ लेवल एजेंट ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथों तक जाएं.

Bihar Politics: पटना. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है. वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राज्य में सियासत गरम है और बीजेपी को भी इस गर्मी का एहसास है. बिहार में मतदाता पुनरीक्षण से विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा भी अब थोड़ी टेंशन में है. पार्टी ने वोटरों तक पहुंचने का खास प्लान बनाया है. पिछले दिनों पार्टी की ओर से बुलाई गयी एक महत्वपूर्ण बैठक में बिहार बीजेपी के प्रदेश महासचिव (संगठन), भीखूभाई दलसानिया ने बीजेपी नेताओं से कहा कि वो यह सुनिश्चित करें कि पार्टी के बूथ लेवल एजेंट ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथों तक जाएं. इतना ही नहीं 19 जुलाई से बीजेपी के नेता खुद अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर SIR पर फीडबैक लेंगे. बीजेपी का यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा.

बूथ एजेंटों की संख्या बढ़ाने में लगा है विपक्ष

इस बैठक बिहार बीजेपी के प्रदेश महासचिव (संगठन), भीखूभाई दलसानिया ने पार्टी पदाधिकारियों को टास्क दिया कि वो अपने-अपने विधानसभाओं में जाकर मतदाताओं से मिलें, उनकी शिकायतों को दूर करें और इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीजेपी के समर्थकों को इनरॉल होने की प्रक्रिया में मदद करें. दरअसल वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बीजेपी की टेंशन यह है कि विपक्षी पार्टियां लगातार कह रही हैं कि इससे बड़ी संख्या में मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर हो जाएंगे. विपक्षी पार्टियां इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बता रही हैं. इतना नहीं विपक्षी पार्टियां अपने बूथ लेवल एजेंटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के बीच अपने वोटरों तक पहुंचने के लिए बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं था. अब पार्टी ने यह खास प्लान तैयार कर लिया है.

एसआईआर को लेकर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया

भाजपा के लिए इस खास प्लान को तैयार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष बिहार में थे. बिहार के राजगीर और मुजफ्फरपुर में बी एल संतोष ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जहां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई तो वहीं बीएल संतोष ने यह भी जानना चाहा कि यहां एसआईआर को लेकर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बैठक में मुख्य तौर से लोगों की चिंताओं पर चर्चा की गई और खासकर चुनाव आय़ोग द्वारा तेजी से कराए जा रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर. यहां तक कि अभी पुनरीक्षण में अप्लाई करनेवाले किसी भी मतदाता को दूसरा प्रपत्र नहीं दिया गया है, जबकि कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि अब तक उनसे प्रपत्र नहीं लिया गया है.

Also Read: Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी पहुंची चुनाव आयोग, मंत्री नीरज बबलू के खिलाफ की शिकायत

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel