26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे भाजपा विधायक, सीबीआई से चाहते हैं इस मामले की जांच

Bihar Politics: विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा कि हमने बच्चा खोया है, पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा. रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथा 1500 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है.

Bihar Politics: दरभंगा. बिहार में भारतीय जनता पार्टी के ही एक विधायक ने आमरण अनशन करने का एलान कर दिया है. बीजेपी विधायक एक छात्र की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. वो पुलिस के रवैये से परेशान हैं. दरअसल दरभंगा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस के रवैये के खिलाफ रनवे स्थित रमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में केवट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की बैठक हुई. बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय कांड में रैयाम पुलिस के रवैये के खिलाफ कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.

रैयाम थाने पर करेंगे अनशन

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में जतिन गौतम की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 जुलाई से रैयाम थाने पर अनशन शुरू किया जायेगा. विधायक डॉ झा ने कहा कि हमने बच्चा खोया है, पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा. रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथा 1500 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है.

पंखे से लटका मिला था शव

विधायक डॉ. झा ने कहा कि 15 जुलाई से पहले यदि रैयाम पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो पहली गिरफ्तारी मेरी होगी. घटना की जांच सीबीआई से कराने को लेकर उन्होंने 15 जुलाई से रैयाम थाने पर आमरण अनशन करने की घोषणा की. बैठक को मुखिया फतेह अहमद, मो. इफ्तेखार अहमद उर्फ छोटन, बदरेआलम, रौशन झा, मनोज कुमार गुप्ता, रमण कुमार मिश्र तथा अमित मिश्र सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय, केवटी मुखिया रूबी देवी के पुत्र जतिन गौतम का शव अरावली जूनियर छात्रावास में पंखे से लटका मिली.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel